येशु येशु फेम पादरी के पैर छूती दिखीं कांग्रेस MLA, पुराना वीडियो वायरल, इंटरनेट पर मचा हंगामा
पादरी बजिंदर सिंह को रेप मामले में सजा हुई है. जहां अब कांग्रेस एमएलए का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पादरी की तारीफ करती और पैर छूती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के सामने आते ही इंटरनेट पर बवाल मच गया है.

येशु येशु फेम बजिंदर सिंह को रेप के मामले में कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. यह मामला 2018 का है, जब एक महिला ने बजिंदर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पादरी ने उन्हें अपने सेक्टर 63 के घर पर बुलाकर उनका रेप किया और इसका वीडियो भी बनाया. साथ ही यह धमकी भी दी की अगर वह इस बारे में किसी को बताएगी, तो वह सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर देगा.
लेकिन बजिंदर को जमानत मिल गई थी. इसके बाद, जब वह लंदन जा रहा था, तब पुलिस ने उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया. बजिंदर सिंह को अब आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत जेल हुई है. जहां अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे बजिंदर सिंह के साथ नजर आ रही हैं. इसके कारण अब एक नया विवाद शुरू हो गया है.
कांग्रेस MLA ने छुए पैर
इस वीडियो में वह पादरी के पैर छूती और उनकी तारीफ करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में वह अपने बिलाईगढ़ से 2023 की चुनावी जीत का श्रेय उन्हें देती हैं. साथ ही, यह भी कहती हैं कि उनके के आर्शीवाद के चलते वह इस मुकाम पर हैं.
'पापा जी ने मेरे लिए प्रार्थना की'
इस वीडियो में कविता कहती हुए दिख रही हैं कि 'येशु मसीह की जय हो. आज बहुत ही खुशी की बात है. मैं छत्तीसगढ़ से आई हूं. यह बात 11 दिसंबर 2022 को मैं बजिंदर सिंह के पास आई थी. जब मैं यहां आई, तो ऑटो वाला पूछता था कौन से चर्च में जाओगे. यहां बहुत सारे चर्च हैं, तो मैंने उन्हें कहा कि मैं प्रभु के दास बजिंदर सिंह पास जाऊंगी. मैं बहुत गरीब परिवार से आती हूं. मेरे पास और गाड़ी नहीं थी. मैं यहां आई और पादरी से प्रार्थना करवाई. उन्होंने मुझे कहा था कि तुम्हें कुछ बड़ा मिलेगा और इसके बाद 2023 मैं एमएलए बन गई. फिर मेरे सारे रास्ते साफ हो गए.'