Begin typing your search...

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में एक नक्सली हुआ ढेर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मुठभेड़ के दौरान सिक्योरिटी फोर्स ने एक नक्सली को मार गिराया है. यह मुठभेड़ सुबह करीब 9.30 बजे हुई. हालांकि, अभी तक किसी भी जवान के घायल और शहीद होने की खबर सामने नहीं आई है.

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में एक नक्सली हुआ ढेर
X
( Image Source:  ANI )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 12 April 2025 11:08 AM IST

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए नकेल कसी जा रही है. जहां हाल ही में सुकमा जिले में मुठभेड़ के दौरान 6 नक्सली मारे गए. वहीं, 2 जवान घायल हुए थे. अब इस कड़ी में सुरक्षा बलों के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. जहां छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कोलनार इलाके में एक संयुक्त अभियान चलाया गया.9.30 बजे

इस अभियान में सुबह 9.30 बजे सिक्योरिटी फोर्स ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है. यह अभियान सीआरपीएफ की 202 कोबरा और 210 कोबरा यूनिट, छत्तीसगढ़ पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स और जिला रिजर्व गार्ड की मौजूदगी में हुआ.

नहीं हुआ कोई जवान घायल

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा. इसलिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. इस मुठभेड़ में अभी तक जवानों के घायल होने की खबर नहीं है. हालांकि, रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है.

बीजापुर में नक्सिलयों पर नकेल

20 मार्च को भी छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुई मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए. जहां एक जवान शहीद हो गया. यह मुठभेड़ सुबह करीब सात बजे बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर स्थित जंगल में हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. घटनास्थल से 18 नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे. साथ ही फायरआर्म और विस्फोटक भी बरामद किए गए.

India News
अगला लेख