Begin typing your search...

गर्लफ्रेंड के लिए बुआ को उतार डाला मौत के घाट, जेवर बेचकर भागने का था प्लान

छत्तीसढ़ में एक युवक ने अपनी बुआ का कत्ल कर दिया. हत्या के बाद उनके सारे जेवर चुराए और उसे बेचकर गर्लफ्रेंड के साथ भागने की फिराक में था. हालांकि पुलिस ने आरोपी और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया कि आरोपी अपने परिवार को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था.

गर्लफ्रेंड के लिए बुआ को उतार डाला मौत के घाट, जेवर बेचकर भागने का था प्लान
X
( Image Source:  AI SORA )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 7 Nov 2025 7:10 PM IST

छत्तीसगढ़ के बिल्हा क्षेत्र के ग्राम पौंसरी में रहने वाली महिला की उसी के भतीजे ने बेरहमी से कत्ल कर दिया. जब तक पुलिस को मामले की सूचना मिली तब तक आरोपी फरार हो चुका था. जानकारी के अनुसार आरोपी पुलिस और अपने परिवार दोनों को ही गुमराह कर रहा था. हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही हत्या का मामला भी दर्ज कर दिया है.

भागने से पहले पुलिस ने किया अरेस्ट

जानकारी के अनुसार आरोपी भतीजे ने अपनी बुआ की हत्या करके उनके जेवर बेच दिए. पूरा प्लान था कि वह जेवर बेचकर गर्लफ्रेंड के साथ भाग जाए. लेकिन इसमें सफल नहीं पो पाया. जानकारी के अनुसार आरोपी भाग पाता इससे पहले ही पुलिस ने उसे और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाला और कोई नहीं मृतिका का भाई बलदाऊ यादव था.

पुलिस में दर्ज करवाई गुमशुदगी की रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार मृतिका के पति की कुछ समय पहले ही मौत हो गई थी. जिसके कारण वह अपने मायके में लौट आई और भाई के साथ जीवन बिताने लगी. मृतिका जामफूल का भाई चार महीने पहले कमाे के लिए अपने बेटे और बहन को गांव में छोड़कर चला गया. इस कारण उसे इस हत्या का नहीं पता था. वहीं छह फरवरी की रात जामफूल अचानक लापता हो गई. जिसकी भनक परिजन समेत ग्रामीणों को लगी. ग्रामीण ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर जामफूल को ढूंढने की पूरी कोशिश की. काफी ढूंढने पर जब महिला नहीं मिली तो लापता की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई गई. शिकायत मिलते ही पुलिस तो अपना काम कर रही थी. लेकिन कुछ खास सुराग हाथ नहीं लग रहा था.

ऐसे सुलझी गुत्थी

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. लेकिन पांच दिन बाद ऐसा कुछ हुआ जिससे सब हैरान हो गए. दरअसल घर के एक ऐसे कमरे से काफी दुर्गंध आने लगी. बताया गया कि दुर्गंध ऐसी थी कि कोई जानवर कमरे में मर गया हो. हैरानी की बात यह बदबू उस कमरे से आई जिसपर ताला लगा था और चाबी मृतिका के पास थी. इस पर बलदाऊ ने गांव के सरपंच और पुलिस को शिकायत की जिसके बाद अधिकारी बलदाऊ के घर पहुंचे.

अधिकारियों ने कमरे का गेट तोड़ा और देखा की दान की कोठी में रेत भरी थी. रेत जब हटाई गई तो जामफूल का शव मिला जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया और आरोपी राजेश की तलाशी में जुट गई. जब तक कुछ पता चलता उससे पहले आरोपी फरार हो चुका था. पुलिस ने गांव में ही घेराबंदी कर आरोपित राजेश को पकड़ लिया.

Chhattisgarh News
अगला लेख