छत्तीसगढ़ का कमाल! एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के छात्रों ने 55 गोल्ड समेत जीते 162 मेडल, देश में मिला दूसरा स्थान
ओडिशा के सुंदरगढ़ में आयोजित 4th नेशनल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के EMRS छात्रों ने इतिहास रचते हुए कुल 162 मेडल जीतकर देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया. 516 सदस्यीय दल में शामिल 466 खिलाड़ियों ने स्विमिंग, कुश्ती, एथलेटिक्स, ताइक्वांडो, तीरंदाजी और बैडमिंटन जैसे खेलों में शानदार प्रदर्शन किया. समापन समारोह में राज्य को सम्मानित किया गया, जबकि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे राज्य की सकारात्मक नीतियों और आदिवासी शिक्षा-खेल विकास का परिणाम बताया.
Chhattisgarh EMRS students achievement: रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां छत्तीसगढ़ के एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (EMRS) के छात्र-छात्राओं ने 4th नेशनल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे देश में दूसरा स्थान हासिल किया. यह प्रतियोगिता 11 से 15 नवंबर तक ओडिशा के सुंदरगढ़ में आयोजित हुई थी, जिसमें देशभर के करीब 7000 छात्र-एथलीटों ने हिस्सा लिया.
छत्तीसगढ़ की ओर से 516 सदस्यीय दल उतारा गया था, जिसमें 466 खिलाड़ी शामिल थे. इन खिलाड़ियों को 75 EMRS संस्थानों में से विद्यालय, जिला, संभाग और राज्य स्तरीय ट्रायल्स के बाद चयनित किया गया था.
162 मेडल जीतकर बनाया नया रिकॉर्ड
छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने कुल 162 पदक अपने नाम किए, जिनमें 55 गोल्ड, 43 सिल्वर और 64 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे. एकलव्य विद्यालयों के इतिहास में यह प्रदर्शन अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में से एक माना जा रहा है.
समारोह में छत्तीसगढ़ को मिला सम्मान
समापन समारोह के दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने छत्तीसगढ़ प्रतिनिधिमंडल को ट्रॉफी प्रदान की. वर्तमान में छत्तीसगढ़ के 75 EMRS संस्थानों में 27,300 से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं. ये विद्यालय न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता पर जोर देते हैं, बल्कि छात्रों के मानसिक, शारीरिक और समग्र विकास पर विशेष ध्यान देते हैं.
मुख्यमंत्री ने दी बधाई, कहा- यह उपलब्धि राज्य की सकारात्मक नीतियों का परिणाम
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी खिलाड़ियों और टीम को बधाई देते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ का दूसरा स्थान हमारे युवा खिलाड़ियों की मेहनत, निष्ठा और प्रतिभा का परिणाम है. यह उपलब्धि बताती है कि राज्य सरकार आदिवासी शिक्षा और खेल विकास को नई दिशा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है.”
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार EMRS संस्थानों में खेल सुविधाओं के विस्तार, कोचिंग सिस्टम को उन्नत करने और खेल अवसंरचना को मजबूत करने पर लगातार काम कर रही है, ताकि आदिवासी युवाओं की प्रतिभा राष्ट्रीय स्तर पर चमक सके. उन्होंने खिलाड़ियों के साथ-साथ प्रशिक्षकों, शिक्षकों, विद्यालय प्रबंधन और माता-पिता को धन्यवाद दिया, जिनके सहयोग और मार्गदर्शन से यह उपलब्धि संभव हो सकी.
मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों ने भी दी बधाई
आदिवासी विकास मंत्री रामविचार नेताम, प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा, और कमिश्नर डॉ. सारांश मित्तल ने भी विजेता छात्रों और पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
प्रमुख खेल उपलब्धियां
छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन किया. आइए देखते हैं कि किस खेल में खिलाड़ियों ने कितने मेडल जीते...
- स्विमिंग: 10 गोल्ड, 9 सिल्वर, 7 ब्रॉन्ज
- कुश्ती: 7 गोल्ड
- एथलेटिक्स: 7 गोल्ड
- ताइक्वांडो: 5 गोल्ड
- तीरंदाजी: 5 गोल्ड
- जूडो: 4 गोल्ड
- बैडमिंटन: 4 गोल्ड
यह उपलब्धि न केवल छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाती है, बल्कि EMRS प्रणाली में उभरती नई प्रतिभाओं की ताकत भी दिखाती है.





