Begin typing your search...

सरकारी रुतबे का शो ऑफ! DSP की मैडम ने काटा नीली बत्ती वाली गाड़ी पर केक, सोशल मीडिया पर बवाल

भारत में स्पष्ट नियम हैं कि सरकारी वाहन केवल आधिकारिक कार्यों के लिए ही उपयोग किए जा सकते है. किसी भी घरेलू, निजी या मनोरंजन के उद्देश्य से इनका इस्तेमाल निषिद्ध है. बावजूद इसके छत्तीसगढ़ में DSP की पत्नी सरकारी वाहन पर अपना जन्मदिन मनाती नजर आईं.

सरकारी रुतबे का शो ऑफ! DSP की मैडम ने काटा नीली बत्ती वाली गाड़ी पर केक, सोशल मीडिया पर बवाल
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 13 Jun 2025 7:16 PM

आधुनिकता और सोशल मीडिया पर फेम पाने की होड़ में लोग कब हदें पार कर बैठते हैं, इसका ताज़ा उदाहरण छत्तीसगढ़ के बालोद ज़िले से सामने आया है. यहां राज्य पुलिस सेवा के डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी फरहीन खान ने अपना जन्मदिन इस अंदाज़ में मनाया कि मामला अब विवादों में घिर चुका है और सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा है.

घटना के वायरल वीडियो में फरहीन खान सरकारी वाहन के बोनट पर बैठी हुई नजर आ रही हैं. यह वाहन डीएसपी तस्लीम आरिफ की नीली बत्ती लगी आधिकारिक गाड़ी है. फरहीन ने इसी गाड़ी के बोनट पर केक रखकर न सिर्फ अपना 33वां जन्मदिन मनाया, बल्कि इस पूरे आयोजन की वीडियो रिकॉर्डिंग कराकर एक रील भी बनाई. जो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रही है.

सरकारी वाहन से पिकनिक

वीडियो में गाड़ी पर लगी नीली बत्ती को साफ तौर पर देखा जा सकता है, जिससे यह स्पष्ट है कि यह एक शासकीय वाहन है. इससे जुड़ी दूसरी क्लिप में फरहीन खान अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उसी गाड़ी में एक झरने पर पिकनिक मनाने जाते हुए दिखाई देती हैं. कार के दरवाजे खुले हुए हैं, और वे सभी वीडियो बनाते हुए सरकारी ताकत और सुविधा का सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन कर रहे हैं.

लोगों ने की शिकायत मांग

भारत में स्पष्ट नियम हैं कि सरकारी वाहन केवल आधिकारिक कार्यों के लिए ही उपयोग किए जा सकते है. किसी भी घरेलू, निजी या मनोरंजन के उद्देश्य से इनका इस्तेमाल निषिद्ध है. खासकर जब वाहन पर नीली बत्ती लगी हो, जो कानून व्यवस्था से संबंधित विशेषाधिकार की प्रतीक मानी जाती है. इन वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कई यूज़र्स ने इसे सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग बताया है और डीएसपी व उनकी पत्नी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की मांग की है.

लगता है लोगों की अक्ल खत्म हो रही है

एक यूजर ने वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'ये सरकारी गाड़ी है, कोई फैशन शो की स्टेज नहीं. नीली बत्ती पर केक काटना क्या अब रुतबे का नया तरीका बन गया है?.' दूसरे ने कहा, 'बड़े-बड़े लोगों की अक्ल खत्म हो जा रही है.' एक अन्य ने कहा, 'इसी को बोलते हैं विनाश काले विपरीत बुद्धी.' वहीं कई यूजर्स का कहना है कि डीएसपी को सस्पेंड किया जाए. चूंकि इस मामले में डीएसपी लेवल के अधिकारी का नाम जुड़ा है, और वीडियो खुलेआम सरकारी व्यवस्था का मज़ाक उड़ाते नज़र आते हैं, इसलिए यह घटना पुलिस विभाग की छवि को भी नुकसान पहुंचा रही है. अब तक आधिकारिक रूप से किसी जांच की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जिस तरह से यह मुद्दा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग जवाबदेही की मांग कर रहे हैं, उससे यह संभावना जताई जा रही है कि संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई हो सकती है.

अगला लेख