Begin typing your search...

छत्तीसगढ़ में 2021 बैच के 8 IPS अफसरों का नक्सल मोर्चे पर ट्रांसफर, इस वजह से उठाया गया ये कदम

राज्य सरकार के इस फैसले से साफ है कि वह नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई को और तेज़ करना चाहती है. सरकार ने जो युवा आईपीएस अफसर इन इलाकों में भेजे हैं, उनसे उम्मीद है कि वे नई सोच और बेहतर योजना के साथ काम करेंगे.

छत्तीसगढ़ में 2021 बैच के 8 IPS अफसरों का नक्सल मोर्चे पर ट्रांसफर, इस वजह से उठाया गया ये कदम
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 11 Jun 2025 4:42 PM

छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सल उग्रवाद के खिलाफ अपने अभियान को और तेज़ करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 2021 बैच के आठ युवा अधिकारियों का ट्रांसफर कर उन्हें नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात किया है. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब कुछ ही दिन पहले, सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ जवान आकाश राव गिरेपुंजे की शहादत हुई थी. राज्य सरकार ने साफ संकेत दिए हैं कि नक्सलियों से इस हमले का करारा जवाब दिया जाएगा, और इसके तहत ही इन अफसरों को फ्रंटलाइन पर तैनात कर रणनीतिक मोर्चा मजबूत किया गया है.

मंगलवार की शाम राज्य के गृह विभाग ने इन आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया. सभी अधिकारी वर्तमान में राज्य के विभिन्न जिलों में नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) के रूप में कार्यरत थे और अब उन्हें नक्सल विरोधी अभियानों की कमान सौंप दी गई है. इनका ट्रांसफर उन क्षेत्रों में किया गया है जो लंबे समय से बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर जैसे नक्सल प्रभावित जिलों के रूप में जाने जाते हैं. सरकार का यह कदम क्षेत्र में युवा नेतृत्व को आगे लाकर नक्सली गतिविधियों पर निर्णायक कार्रवाई करने की योजना का हिस्सा माना जा रहा है.

ट्रांसफर किए गए अधिकारियों की तैनाती सूची:

रोहित कुमार शाह (CSP, सरगुजा)

➤ तैनाती: सुकमा जिले में एएसपी, नक्सल विरोधी अभियान

उदित पुष्कर (CSP, जगदलपुर-बस्तर)

➤ तैनाती: दंतेवाड़ा जिले में एएसपी, नक्सल विरोधी अभियान

रवींद्र कुमार मीना (CSP, कोरबा)

➤ तैनाती: बीजापुर जिले में एएसपी, नक्सल विरोधी अभियान

अमन कुमार रमन कुमार झा (CSP, रायपुर)

➤ तैनाती: बीजापुर जिले में एएसपी, नक्सल विरोधी अभियान

आकाश श्रीमल (CSP, जगदलपुर)

➤ तैनाती: कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में एएसपी, नक्सल विरोधी अभियान

अजय कुमार (CSP, सिविल लाइंस रायपुर)

➤ तैनाती: नारायणपुर जिले में एएसपी, नक्सल विरोधी अभियान

अक्षय प्रमोद सबदरा (CSP, बिलासपुर)

➤ तैनाती: नारायणपुर जिले में एएसपी, नक्सल विरोधी अभियान

आकाश कुमार शुक्ला (CSP, रायगढ़)

➤ तैनाती: दुर्ग जिले के बघेरा में एएसपी, नक्सल विरोधी अभियान, विशेष कार्य बल (STF)

नई सोच, नई योजना

राज्य सरकार के इस फैसले से साफ है कि वह नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई को और तेज़ करना चाहती है. सरकार ने जो युवा आईपीएस अफसर इन इलाकों में भेजे हैं, उनसे उम्मीद है कि वे नई सोच और बेहतर योजना के साथ काम करेंगे और इन मुश्किल इलाकों में मजबूत लीडरशिप देंगे. हाल ही में सुकमा में एक जवान, आकाश राव गिरेपुंजे, की नक्सली हमले में मौत हो गई थी. उनकी शहादत ने सरकार और पुलिस विभाग को बहुत गहरा असर डाला है, इसलिए अब ये तबादले सिर्फ अफसरों की जगह बदलने के लिए नहीं हैं, बल्कि एक भावनात्मक और मजबूत जवाब के रूप में देखे जा रहे हैं, ताकि नक्सलियों को कड़ा जवाब दिया जा सके.

Chhattisgarh News
अगला लेख