Begin typing your search...

'मोबाइल से दूर रहो और पढ़ाई पर ध्यान दो', टीचर के ऐसा कहने पर बच्चे ने किए चाकुओं से कई वार

छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक 11वीं क्लास के छात्र ने शिक्षक पर चाकू मारकर हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार छात्र को टीचर ने पढ़ाई करने के लिए रोका था. लेकिन इससे नाराज होकर छात्र ने स्कूल बस में शिक्षक के चढ़ने के दौरान उनपर हमला कर दिया. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

मोबाइल से दूर रहो और पढ़ाई पर ध्यान दो, टीचर के ऐसा कहने पर बच्चे ने किए चाकुओं से कई वार
X
( Image Source:  Freepik )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 7 Dec 2024 1:47 PM IST

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 11वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र ने अपने टीचर पर चाकू से हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार टीचर ने छात्र को पढ़ाई में ध्यान लगाने की बात कही थी. लेकिन इस बात से छात्र को गुस्सा आ गया और इसी गुस्से के कारण उसने टीचर पर हमला कर दिया.

वहीं टीचर पर हमला करने के बाद छात्र मौके से फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस को उसकी तलाश जारी है. अधिकारियों ने बताया कि 35 साल के जुनैद अहमद की गर्दन और पीठ पर कई बार चाकू से वार किए गए. इस समय उनकी हालत काफी गंभीर है.

मोबाइल के इस्तेमाल से किया था वार

जानकारी के अनुसार छात्र ने प्राइवेट स्कूल में ही इस हमले को अंजाम दिया. अधिकारियों ने जांच पड़ताल कर बताया कि हाल ही में किसी कारण से दूसरे स्कूल से ट्रांसफर करवाया था. अब ट्रांसफर करवाने के बाद उसका मन पढ़ाई में बिल्कुल भी नहीं लग रहा था. ऐसे में शिक्षक ने उसे पढ़ाई पर ध्यान लगाने साथ ही मोबाइल फोन से दूरी बनाने की सलाह दी थी. लेकिन इसके बावजूद भी छात्र नहीं माना और शिक्षक पर कई बार चाकुओं से हमला कर दिया.

स्कूल में फोन लाने से किया था इनकार

टीचर ने 17 साल के इस युवक सेे स्कूल में फोन लाने से इनकार कर दिया था. अगर फिर भी वह उनकी बात न मानता तो उसे सजा देने की बात कही थी. बच्चे को समझाने और डांटने का सिलसिला रोजाना चलता था. रोजाना स्कूल में पढ़ाई में ध्यान लगाने को कहा जाता था. हालांकि ये नाराजगी स्कूल में अपने किसी दोस्त को भी नहीं बताई. वहीं अधिकारियों को टीचर ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें शक था कि वह हमला करने का मौका ढूंढ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकी पिछले चार-पांच दिनों से उस लड़के को उन्होंने अपने धर के पास घूमते हुए देखा था. जिस दौरान ये हमला हुआ उस समय एक अन्य टीचर ने बचाने की मदद की लेकिन वह उसी दौरान घायल हो गया था. अधिकारियों का कहना है कि जिस टीचर ने उन्हें बचाने की कोशिश की छात्र ने उनपर भी हमला कर दिया जिसके कारण वो भी इस हादसे में घायल हो गए.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

वहीं जानकारी के अनुसार ऐसा हमला करने के बाद लड़का चाकू अपने साथ लेकर मौके से भाग गया था. वहीं शिक्षकों को अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि जिस टीचर ने जान बचाई वो अभी खतरे से बाहर हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज मिल चुका है. लेकिन जिन अहमद टीचर से छात्र नराज था. उन पर बुरी तरह से हमला किया. जिसके कारण उनकी हालत अभी नाजुक है. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है. जांचकर्ता उसके माता-पिता से बात कर रहे हैं ताकि यह समझ सकें कि उसने इतनी हिंसक प्रतिक्रिया क्यों दी.

अगला लेख