आखिर क्यों बस्तर के कांग्रेस विधायक की पत्नी ने खुद को चाकू मारा? ICU में लड़ रही जिंदगी-मौत की जंग
बस्तर से कांग्रेस विधायक की पत्नी द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम ने इलाके में सनसनी फैला दी है. अचानक सामने आई इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि उन्हें खुद को नुकसान पहुंचाने जैसा कदम उठाना पड़ा? फिलहाल वह अस्पताल के ICU में भर्ती हैं और जिंदगी-मौत की जंग लड़ रही हैं.
बस्तर सीट से कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल के परिवार में मंगलवार सुबह एक भयावह घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया. विधायक की पत्नी सुमित्रा बघेल ने अपने निवास पर आत्मघाती कदम उठाते हुए खुद को गंभीर चोटें पहुंचा दीं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
विधायक की पत्नी ने धारदार चीज से हाथ, पेट और गले पर हमला किया है, जिसके कारण वह लहूलुहान हो गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. चलिए जानते हैं आखिर विधायक की पत्नी ने ऐसा क्यों किया?
विधायक की पत्नी ने खुद को किया घायल
घटना मंगलवार सुबह लगभग सात बजे हुई. सुमित्रा बघेल अपने घर के स्टेट बैंक चौक स्थित निवास में बाथरूम के पास बेहोश पड़ी मिलीं. उनके हाथ, पेट और गले पर गहरी चोटें थीं और वे लहूलुहान थीं. जब विधायक लखेश्वर बघेल किसी काम से कमरे में गए, तो उन्होंने यह भयावह मंजर देखा. विधायक तुरंत पत्नी को गाड़ी में बैठाकर जिला चिकित्सालय महारानी अस्पताल ले गए. अस्पताल में उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है.
क्यों उठाया ये कदम?
पुलिस और परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, सुमित्रा बघेल पिछले कुछ महीनों से मानसिक तनाव में थीं. कुछ समय पहले उनकी माता का निधन हुआ था, जिसने उनके मनोबल को प्रभावित किया. इसके बाद से उनकी स्वास्थ्य स्थिति भी ठीक नहीं रही. इस कठिन दौर में उनका परिवार और घरेलू सहायिका हमेशा उनके साथ रहते थे.
कई नेता पहुंचे अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही कई वरिष्ठ नेता अस्पताल पहुंचे. पूर्व विधायक राजमन बेंजाम, ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमशंकर शुक्ला और अन्य नेता अस्पताल पहुंचकर परिवार के साथ खड़े हुए. परिवार ने मीडिया को बताया कि सुमित्रा बघेल की स्थिति फिलहाल स्थिर है, लेकिन बेहतर इलाज के लिए उन्हें रायपुर ले जाने की तैयारी चल रही है.
विधायक की प्रतिक्रिया
लखेश्वर बघेल, जो तीसरी बार बस्तर सीट से विधायक चुने गए हैं, इस घटना से गहरे सदमे में हैं. उनके अपने स्वास्थ्य की स्थिति भी कुछ दिनों से ठीक नहीं थी. पत्नी की मानसिक परेशानी के बावजूद वे हमेशा उसके साथ खड़े रहे और घटना के तुरंत बाद अस्पताल ले जाने का इंतजाम किया.
पुलिस और जांच
शहर पुलिस अधीक्षक सुमीत कुमार ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने घटना की जानकारी परिवार से ली है और मामले की पूरी तरह से जांच शुरू कर दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.





