Begin typing your search...

लिवर के 4 टुकड़े, शरीर पर गंभीर चोटें! पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

टीवी पत्रकार मुकेश चंद्राकार की हत्या के आरोपी सुरेश गिरफ्तार कर लिया है. वह हत्याकांड का खुलासा होने के बाद से ही छत्तीसगढ़ से फरार था. पुलिस के मुताबिक, सुरेश हैदराबाद में अपने ड्राइवर के घर पर छिपा हुआ था. उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और करीब 300 मोबाइल नंबरों को ट्रेस किया.

लिवर के 4 टुकड़े, शरीर पर गंभीर चोटें! पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
X
( Image Source:  @tereNaamKa )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 6 Jan 2025 12:21 PM IST

Journalist Mukesh Murder Case: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हाल ही में टीवी पत्रकार मुकेश चंद्राकार की हत्या कर दी गई. ठेकेदार सुरेश चंद्राकार के घर से पानी की टंकी से उसकी लाश बरामद हुई. अब पुलिस ने आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को रविवार रात हैदराबाद से गिरफ्तार किया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पत्रकार मुकेश एक स्ट्रिंगर थे. वह सरकारी अधिकारियों के भ्रष्टाचार से जुड़े मामले की कवरेज कर रहे थे और बहुत जल्द बड़ा खुलासा करने वाले थे. इस हत्याकांड के पीछे कथित मास्टरमाइंड सुरेश चंद्राकर का दूर का रिश्तेदार और ठेकेदार माना जा रहा है. घटना के सामने आने के बाद से ही वह फरार था.

फरार था आरोपी सुरेश

आरोपी सुरेश हत्याकांड का खुलासा होने के बाद से ही छत्तीसगढ़ से फरार था. पुलिस के मुताबिक, सुरेश हैदराबाद में अपने ड्राइवर के घर पर छिपा हुआ था. उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और करीब 300 मोबाइल नंबरों को ट्रेस किया. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस फिलहाल चंद्राकर से पूछताछ कर रही है.

इससे पहले सुरेश से जुड़े चार बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया था और उसके स्वामित्व वाले अवैध रूप से निर्मित यार्ड को ध्वस्त कर दिया गया था. अधिकारियों ने बताया कि चंद्राकर की पत्नी को भी छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

पोस्टमार्टम में खुलासा

मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि मुकेश पर किसी कठोर वस्तु से हमला किया गया था और उसके सिर, छाती, पीठ और पेट पर गंभीर चोटें आई थीं. उसके शव की पहचान उसके हाथ पर बने टैटू से हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी बताया कि मुकेश के लिवर के चार टुकड़े और पसलियों के पांच टुकड़े कर दिए गए. पुलिस ने इस मामले में पत्रकार के दो रिश्तेदारों समेत तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.

बता दें कि उनके चचेरे भाई रितेश चंद्राकर को शनिवार को रायपुर एयरपोर्ट से अरेस्ट किया गया, जबकि सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके और पीड़ित के एक अन्य रिश्तेदार दिनेश चंद्राकर को बीजापुर से गिरफ्तार किया गया. जानकारी के अनुसार, पत्रकार ने ठेकेदार के करप्शन का खुलासा किया था. उसके बस्तर में 120 करोड़ की सड़क बनाने का ठेका मिला था. आखिरी बार ठेकेदार के भाई रितेश ने मुकेश को कॉल किया था.

अगला लेख