Begin typing your search...

बीपीएससी परीक्षा को लेकर क्‍यों मचा है बवाल, क्‍यों धरने पर बैठे हैं हजारों छात्र?

अभ्यर्थियों का कहना है कि सिर्फ एक मांग री-एग्जाम. सरकार और आयोग को अब झुकना ही पड़ेगा. जब तक आयोग अपना फैसला नहीं बदलेगा, हम सभी अभ्यर्थी शिक्षा सत्याग्रह पर बैठे रहेंगे. अब विपक्ष के नेता भी छात्रों को सपोर्ट कर रहे हैं. अब भूख हड़ताल पर बैठे कई अभ्यर्थियों की तबियत बिगड़ गई है.

बीपीएससी परीक्षा को लेकर क्‍यों मचा है बवाल, क्‍यों धरने पर बैठे हैं हजारों छात्र?
X
नवनीत कुमार
Curated By: नवनीत कुमार

Published on: 24 Dec 2024 1:08 PM

बिहार में 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर कई अभ्यर्थी पटना में धरना दे रहे हैं और भूख हड़ताल कर रहे हैं. बीपीएससी ने 13 दिसंबर को 70वीं पीटी परीक्षा आयोजित की थी. इस दौरान पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र पर छात्रों ने पेपर देर से मिलने और लीक होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था. इसके बाद बीपीएससी ने केवल उस परीक्षा केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया। हालांकि, प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.

अब भूख हड़ताल पर बैठे कई अभ्यर्थियों की तबियत बिगड़ गई है. कई छात्र अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. शिक्षक खान सर ने छात्रों से मुलाकात की और उनकी बिगड़ती हालत पर चिंता जताई. इसके साथ ही देर रात पप्पू यादव भी इस प्रोटेस्ट में शामिल हुए और विपक्ष के सभी सांसदों और विधायकों से शामिल होने की मांग की. इसे लेकर डिप्टी सीएम और तेजस्वी यादव के बीच जुबानी जंग भी शुरू हो गई है.

अभ्यर्थियों की क्या है मांग?

धरने पर बैठे हजारों छात्र 912 केंद्रों पर हुई बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. वे चाहते हैं कि उनकी बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंचे. अभ्यर्थियों का कहना है कि सिर्फ एक मांग री-एग्जाम. सरकार और आयोग को अब झुकना ही पड़ेगा. जब तक आयोग अपना फैसला नहीं बदलेगा, हम सभी अभ्यर्थी शिक्षा सत्याग्रह पर बैठे रहेंगे. अब विपक्ष के नेता भी छात्रों को सपोर्ट कर रहे हैं.

जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे: खान सर

शिक्षक खान सर ने कहा कि सरकार और बीपीएससी को अभ्यर्थियों की समस्या पर ध्यान देना चाहिए. बच्चों के हित में सोचकर कदम उठाना चाहिए. आयोग अक्सर अभ्यर्थियों की बातों को अनसुना कर देता है. इसे लेकर उन्होंने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है और ज़रूरत पड़ने पर सुप्रीम कोर्ट जाने की भी बात कही है. खान सर की मांग है कि परीक्षा में हुई धांधली की जांच हो. भूख हड़ताल पर बैठे कुछ छात्रों की हालत इतनी ख़राब है कि उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा है.

सबूत लाइए, दो मिनट में रद्द करूंगा परीक्षा: सम्राट चौधरी

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि मंगलवार को मैं जनता दरबार लगाता हूं. मैं चैलेंज देता हूं जिस आदमी के पास एक भी सबूत है लाइये. दो मिनट में सरकार परीक्षा रद्द करने का निर्णय ले लेगी. लालू यादव पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि राजद सरकार में बीपीएससी के चेयरमैन को गिरफ्तार किया जाता था.

अभ्यर्थियों से मिले थे तेजस्वी

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव 21 दिसंबर को आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों से मुलाकात की थी. उन्होंने अभ्यर्थियों को समर्थन दिया था. तेजस्वी यादव ने कहा था कि हम लोग पूरी तरह से आप लोग के साथ हैं. आप लोग मजबूती के साथ रहिए. आप लोग एक कदम चलेंगे, तो तेजस्वी आपके साथ चार कदम चलने का काम करेगा.

पेपर लीक के पीछे आरजेडी का हाथ: डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया था कि पेपर लीक के पीछे आरजेडी का हाथ है. उन्होंने कहा कि ये वही राजद के लोग हैं जिन्होंने अराजकता फैलाई और बिहार में बच्चों को पलायन करने के लिए मजबूर कर दिया था. पूरी शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर नियुक्ति के नाम पर जमीन लिखवाई थी. पेपर लीक में राजद के लोगों का बड़ा हाथ रहता है. ये बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं और उनकी प्रतिभा का दमन करते हैं.

पेपर लीक में नालंदा का क्यों आ रहा नाम: तेजस्वी

इसका पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वह डिप्टी सीएम बनने लायक ही नहीं हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर आरजेडी पेपर लीक करवा रही है तो नालंदा का नाम बार-बार क्यों आ रहा है? तेजस्वी ने पूछा कि सरकार और मंत्री हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठे हैं, अगर उन्हें लगता है राजद दोषी है तो जांच कराएं और जो दोषी हो उन्हें सजा दें.

India News
अगला लेख