शराब के नशे में पति ने पत्नी से की बहस, फिर कुछ ही देर में ही हो गई मौत; आखिर कैसे?
मृतक के परिजनों ने बताया कि शराब पीने को लेकर जितेंद्र का अपनी 31 वर्षीय पत्नी बेलमती देवी से विवाद हुआ था. इसके बाद गुस्से में आकर उसने खाने में जहर मिला दिया.

राजधानी पटना के खीरमोर थाना क्षेत्र से एक घरेलू विवाद का मामला सामने आया है. जहां महिला ने रोज-रोज की लड़ाई से तंग आकर अपने पति की हत्या कर दी. आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 35 वर्षीय मृतक की पहचान जितेंद्र मांझी के रूप में हुई है जो खानपुरा टारी टोला का निवासी है. सात साल पहले जितेंद्र मांझी और बेलमती की शादी हुई थी. लेकिन आरोपी पत्नी पति के शराब की लत से परेशान थी.
मृतक के परिजनों ने बताया कि शराब पीने को लेकर जितेंद्र का अपनी 31 वर्षीय पत्नी बेलमती देवी से विवाद हुआ था. इसके बाद गुस्से में आकर उसने खाने में जहर मिला दिया. खाना खाने के बाद जितेंद्र की तबीयत बिगड़ गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों की शादी सात साल पहले हुई थी. दोनों के तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं.
अक्सर शराब के नशे में रहता था
स्थानीय लोगों ने बताया कि जितेंद्र मांझी अक्सर शराब के नशे में रहता था. वह अक्सर अपनी पत्नी से मारपीट करता था. इसी विवाद के दौरान पत्नी ने वारदात को अंजाम दिया. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि आपसी विवाद के कारण खाने में जहर मिलाए जाने की बात सामने आई है. मृतक के भाई ने थाने में आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
बेगुसराय में हुई महिला की हत्या
बेगुसराय से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. उसने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा और फिर ईंट-पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा गांव का बताया जा रहा है. मृतक की पहचान सनहा गांव निवासी हरकित कुमार महतो की पत्नी बिंदू देवी के रूप में की गयी है. घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि गुरुवार की देर रात महिला का पति उसे मायके से बुलाकर अपने घर ले गया. यहां उसने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर और ईंट-पत्थरों से सिर कुचलकर हत्या कर दी और शव को सड़क के किनारे फेंक दिया। हालांकि पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ जारी है.