नीतीश कुमार के बेटे निशांत के पॉलिटिकल करियर को कौन करेंगे गाइड? तस्वीरों से हो गया साफ
Nishant Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार इन दिनों में चर्चा में बने हुए हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि निशांत जल्दी ही अपने राजनीति सफर की शुरुआत कर सकते हैं. अब उनकी पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ होली सेलिब्रेशन की फोटो वायरल हो रही है, जिससे देखकर कह रहे हैं कि नेताओं के साथ उनका अच्छा तालमेल है.

Nishant Kumar: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. प्रदेश में राजनीति माहौल गरमाया हुआ है. मुख्यमंत्री अपने सहयोगी दलों के साथ चुनाव में जीत हासिल करने के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं. दूसरी ओर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश के बेटे निशांत कुमार जल्द ही राजनीति में कदम रखने वाले हैं. बिहार में कई पोस्टर पर उनकी फोटो और नाम देखने को मिला है.
निशांत कुमार की इन दिनों एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उनके साथ अन्य व्यक्ति भी नजर आ रहे हैं. अब कहा जा रहा है कि अगर निशांत राजनीति में आते हैं तो ये शख्स उनके मार्गदर्शक बनेंगे. ये कोई और नहीं बल्कि जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और मंत्री विजय चौधरी हैं.
विजय चौधरी का बयान
बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी निशांत की राजनीति में एंट्री पर प्रतिक्रिया दी है. चौधरी ने कहा, जहां तक उनकी भूमिका का सवाल है, हमने पहले भी कहा है कि इस पार्टी की स्थापना नीतीश कुमार ने की है. वे इस पार्टी के नेता हैं. इस पार्टी में केवल वही चलता है जो नीतीश कुमार तय करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी का भविष्य उनके फैसले पर निर्भर करता है. नीतीश कुमार जो भी फैसला करेंगे, उसे पार्टी में सभी लोग स्वीकार करेंगे.
वायरल हुई फोटो
निशांत कुमार की अन्य नेताओं से मुलाकात की फोटो होली की बताई जा रही है. सीएम नीतीश अपने आवास पर एक अणे मार्ग में लोगों से मुलाकात कर रहे थे. इसी दौरान निशांत वहां पर आ जाते हैं. इसके बाद निशांत के साथ जेडीयू के सभी नेता मिलने लगते हैं और फोटो खिंचवाने लगते हैं. इस पल को देखकर कर कहा जा रहा है कि निशांत अपने पिता नीतीश कुमार की जगह लेने वाले हैं. फोटो सेशन देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि वह जल्दी की राजनीति में आने वाले हैं.
संजय झा और मंत्री विजय चौधरी करेंगे गाइड
जेडीयू नेता संजय झा और मंत्री विजय चौधरी दोनों ही पार्टी के लिए अहम मानें जाते हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि ये दोनों निशांत कुमार के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. तीनों की तालमेल भी अच्छी लग रही है. बता दें कि पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि निशांत का राजनीति में कदम रखा जा चुका है. वो जेडीयू नेता भी हैं. हालांकि अभी घोषणा नहीं हुई है.