Begin typing your search...

मुंगेर के बाद भागलपुर में खाकी पर हमला, होली के दिन जमकर बरसाए पत्थर, जानें क्या है मामला?

बिहार में जंगलराज कायम है. अब लोग पुलिसवालों पर हमला कर रहे हैं. हाल ही में मुंगेर में एक पुलिसकर्मी पर धारीदार हथियार से हमला किया था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. अब भागलपुर में झगड़ा सुलझाने आई पुलिस पर स्थानीय लोगों ने जमकर पत्थर बरसाए. इसके कारण कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. साथ ही, गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई.

मुंगेर के बाद भागलपुर में खाकी पर हमला, होली के दिन जमकर बरसाए पत्थर, जानें क्या है मामला?
X
( Image Source:  sora ai )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 6 Nov 2025 6:51 PM IST

बिहार में गुंडाराज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब लोगों के निशाने पर पुलिस वाले हैं. अररिया, मधुबनी और मुंगेर के बाद अब भागलपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस झगड़े को शांत कराने गई, तो लोगों ने उन पर पत्थरबाजी कर दी.

इसके कारण एसआई के साथ 4 पुलिसवाले घायल हो गए. यह हमला होली यानी 14 मार्च की शाम को हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल बच्चों के बीच लड़ाई हो रही थी, जिसमें बच्चों के घरवाले भी आपस में भिड़ गए. दोनों तरफ से महिलाएं और पुरुष लड़ रहे थे.

पुलिस पर किया पथराव

जहां स्थानीय लोगों ने इस विवाद के बारे में पुलिस को सूचना दी. जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और झगड़े को सुलाझाने लगी. तभी कुछ लड़कों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. लड़कों के साथ-साथ अन्य लोग भी इसमें शामिल हो गए. जैसे-तैसे पुलिस वालों ने अपनी जान बचाई. पत्थरबाजी के कारण पुलिस की गाड़ी भी खराब हो गई.

39 पर केस दर्ज

इस हमले में घायल पुलिसकर्मियों का इलाज कहलगांव अस्पताल में चल रहा है. जहां इस मामले में पुलिस ने बताया कि 24 नामजद के साथ-साथ 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस फाइल किया गया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों में कुछ लोग उस दौरान नशे में थे. अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस पर हमले तेज

सबसे पहले अररिया, मुंगेर और फिर मधुबनी में पुलिसवालों पर अटैक किया गया. अररिया हमले में एक दरोगा ने अपनी जान गंवाई. वहीं, मुंगेर में एसआई पर धारीदार हथियार से हमला किया, जिसके चलते उनकी मौत हो गई. इस मामलों के बाद बिहार में सिसायत तेज है. आरजेडी और बीजेपी एक-दूसरे पर आरोप लगा रही है. जहां आरजेडी का कहना है कि बिहार में जंगलराज कायम है.


India News
अगला लेख