Begin typing your search...

कौन हैं बिहार के नए BJP अध्यक्ष संजय सरावगी? दिलीप जायसवाल के बाद मिली बड़ी जिम्मेदारी, ऐसा रहा सियासी सफर

भारतीय जनता पार्टी ने संजय सरावगी को बिहार बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाया है. तत्काल प्रभाव से संजय सरावगी की नियुक्ति हुई है. संजय सरावगी बिहार की राजनीति का जाना-पहचाना चेहरा हैं. वे 2005 में पहली बार दरभंगा सदर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे और इसके बाद लगातार जीत दर्ज करते रहे.

कौन हैं बिहार के नए BJP अध्यक्ष संजय सरावगी? दिलीप जायसवाल के बाद मिली बड़ी जिम्मेदारी, ऐसा रहा सियासी सफर
X
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 15 Dec 2025 5:28 PM IST

भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में संगठनात्मक स्तर पर बड़ा बदलाव करते हुए संजय सरावगी को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. दरभंगा सदर से छह बार के विधायक संजय सरावगी को यह जिम्मेदारी तत्काल प्रभाव से सौंपी गई है. उनकी नियुक्ति की औपचारिक घोषणा पार्टी की ओर से जारी एक पत्र के जरिए की गई.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कहा गया है कि संजय सरावगी अब बिहार में पार्टी की कमान संभालेंगे. वे मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का स्थान लेंगे, जो अब तक यह जिम्मेदारी निभा रहे थे.

तत्काल प्रभाव से लागू हुई नियुक्ति

पार्टी की ओर से जारी चिट्ठी में स्पष्ट किया गया है कि संजय सरावगी की नियुक्ति तुरंत प्रभाव से लागू होगी. संगठन में इस बदलाव को आगामी राजनीतिक रणनीति और चुनावी तैयारियों के लिहाज से अहम माना जा रहा है.

दरभंगा सदर से लगातार 6 बार विधायक

संजय सरावगी बिहार की राजनीति का जाना-पहचाना चेहरा हैं. वे 2005 में पहली बार दरभंगा सदर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे और इसके बाद लगातार जीत दर्ज करते रहे. उन्होंने साल 2025 में छठी बार भी इस सीट से जीत हासिल की, जिससे उनकी क्षेत्र में मजबूत पकड़ और लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

सरकार में भी निभा चुके हैं अहम जिम्मेदारी

राजनीतिक अनुभव के साथ-साथ संजय सरावगी को प्रशासनिक जिम्मेदारियों का भी अच्छा अनुभव है. वे बिहार सरकार में भूमि सुधार और राजस्व विभाग की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कई अहम नीतिगत फैसलों में भूमिका निभाई.

ABVP से शुरू हुआ राजनीतिक सफर

संजय सरावगी का राजनीतिक सफर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से शुरू हुआ. छात्र राजनीति से संगठनात्मक अनुभव हासिल करने के बाद वे बीजेपी की मुख्यधारा की राजनीति में आए और धीरे-धीरे पार्टी के भरोसेमंद नेताओं में शामिल हो गए.

वैश्य समुदाय से आते हैं संजय सरावगी

संजय सरावगी वैश्य/मारवाड़ी समुदाय से संबंध रखते हैं, यह समुदाय पारंपरिक रूप से व्यापारी वर्ग से जुड़ा माना जाता है और हिंदू समाज के वैश्य वर्ग में गिना जाता है. पार्टी के भीतर उनके सामाजिक समीकरण को भी अहम माना जा रहा है.

बिहार
अगला लेख