कौन हैं बखरी से CPI विधायक सूर्यकांत पासवान, जिनका अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद लोग पूछ रहे सवाल?
बेगूसराय के बखरी विधानसभा सीट से विधायक सूर्यकांत पासवान बिहार से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता हैं. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में बखरी विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी. वह अखिल भारतीय दलित अधिकार आंदोलन के राष्ट्रीय सचिव भी हैं. उनके जीवन का मकसद भगत सिंह और बाबा साहेब के सपनों को साकार करना है.

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी से मनोहरलाल धाकड़ और यूपी की नेत्री के बेटे का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद अब बिहार से सीपीआई विधायक का अश्लील फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक तरफ वीडियो वायरल होने के बाद से वह सुर्खियों में हैं तो दूसरी तरफ सियासी दलों के नेता न केवल उन्हें निशाने पर ले रहे हैं बल्कि निष्पक्ष जांच की भी मांग कर रहे है.
वीडियो वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. वहीं, काफी संख्या में लोग यह जानना चाह रहे हैं कि सूर्यकांत पासवान कौन हैं, वह क्या करते हैं और वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है?
कौन हैं बखरी से विधायक सूर्यकांत पासवान?
सूर्यकांत पासवान बिहार से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता है. वह बिहार विधानसभा के सदस्य हैं. उन्होंने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में बखरी विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी. वह अखिल भारतीय दलित अधिकार आंदोलन के राष्ट्रीय सचिव भी हैं.
पेशे से वह पशुपालन और कृषि से संबंधित कारोबार से जुड़े हैं. बीए आनर्स की डिग्री बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर से हासिल की थी. उनके खिलाफ आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. इस बात का जिक्र उनके चुनावी हलफनामे में भी है
चुनावी हलफनामे के मुताबिक सूर्यकांत के पास कुल 44 लाख रुपये की संपत्ति है. उन पर 4 हजार रुपये का कर्ज भी है. पशुपालन और खेती से उनकी सालाना आय एक लाख रुपये है. उनकी पत्नी को आंगनवाड़ी सर्वेंट होने की वजह से 54 हजार रुपये सालाना मिलता है.
सीपीआई MLA के जीवन का मकसद क्या है?
सूर्यकांत पासवान ने अपने एक्स प्रोफाइल पर लिखा है कि उनके जीवन का मकसद भगत सिंह और डॉ. भीम राव अंबेडकर के सपनों का भारत बनाना है.
वायरल वीडियो में क्या है?
बिहार के बेगूसराय जिले के बखरी विधानसभा से सीपीआई विधायक सूर्यकांत पासवान का अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वह एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, इस वीडियो की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है. बिहार पुलिस की टीम इस मामले की जांच में जुटी है.
वीडियो वायरल होने के बाद से राजनीतिक गलियारों में भी उनके खिलाफ अफवाहों का बाजार गर्म है. विपक्षी दलों ने इस मसले पर तीखी प्रतिक्रिया दी. हालांकि, सीपीआई विधायक ने वायरल वीडियो को उन्होंने खुद के खिलाफ बीजेपी की साजिश करार दिया है.