Begin typing your search...

एक साल के बच्चे ने खिलौना समझ काटा, कोबरा की निकल गई जान; बिहार से चौंकाने वाला मामला

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक साल के बच्चे गोविंदा ने खेलते वक्त कोबरा सांप को खिलौना समझकर काट लिया, जिससे सांप की मौत हो गई. बच्चा बेहोश हो गया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा खतरे से बाहर है और उसमें विष के लक्षण नहीं पाए गए हैं. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.

एक साल के बच्चे ने खिलौना समझ काटा, कोबरा की निकल गई जान; बिहार से चौंकाने वाला मामला
X
( Image Source:  AI )

Bihar one year boy bites Cobra: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक साल के बच्चे ने खेल-खेल में एक जहरीले कोबरा सांप को खिलौना समझकर काट लिया. इसके बाद बच्चा बेहोश हो गया और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. हैरानी की बात यह रही कि जहां कोबरा की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बच्चा अब खतरे से बाहर है. यह घटना शुक्रवार दोपहर को मझौलिया इलाके में हुई.

LIVE Hindustan की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चे का नाम गोविंदा है, जो अपने घर के अंदर खेल रहा था. इसी दौरान करीब दो फीट लंबा कोबरा घर के अंदर आ गया था. बच्चे ने उसे खिलौना समझकर उठा लिया और काट लिया. बताया जा रहा है कि गोविंदा ने सांप को इतने ज़ोर से काटा कि वह दो टुकड़ों में बंट गया और उसकी मौत हो गई.

गोविंद को बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल किया गया रेफर

स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, सांप बच्चे के काफी पास आ गया था जिससे वह परेशान होकर उसे उठाकर काट बैठा. लोगों ने इसे एक स्वाभाविक प्रतिक्रिया बताया जिसमें बच्चे ने अनजाने में अपनी रक्षा के लिए यह कदम उठाया. घटना के तुरंत बाद गोविंदा को मझौलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उसे बेहतर देखभाल के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेफर किया गया.

बच्चे में नहीं दिखा ज़हर का कोई लक्षण

JMCH अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. देविकांत मिश्रा ने बताया कि बच्चे में अब तक ज़हर का कोई लक्षण नहीं दिखा है. उसका इलाज जारी है. डॉक्टरों ने कहा कि बच्चा फिलहाल खतरे से बाहर है.

गुरुग्राम में जुलाई में 85 सांपों को किया रेस्क्यू

वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि भारी बारिश और बेतरतीब निर्माण के चलते सांप अपने प्राकृतिक आवासों से निकलकर रिहायशी इलाकों की ओर आ रहे हैं. हाल ही में गुरुग्राम में मानसून के दौरान सांप दिखने की घटनाएं बढ़ी हैं. जुलाई में ही 85 सांपों को रेस्क्यू किया गया है.

दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है कोबरा

गौरतलब है कि कोबरा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है, और भारत में सांप काटने से हर साल सैकड़ों मौतें होती हैं. कुछ दिन पहले पंजाब के लुधियाना में एक ही परिवार की दो बहनों की सोते समय सांप के काटने से मौत हो गई थी.

बिहार
अगला लेख