Begin typing your search...

क्या सच में बिहार विधानसभा में हुआ आतंकी हमला? मॉकड्रिल के दौरान विस्फोट

Bihar Vidhan Sabha Mock Drill: बुधवार को पटना स्थित बिहार विधानसभा भवन में एक असाधारण नजारा देखने को मिला. पूरे परिसर में अचानक भगदड़ मच गई, अफरातफरी का माहौल बन गया, और हवा में धमाकों की आवाज़ गूंजने लगी. लेकिन राहत की बात ये थी कि यह सब एक पूर्व नियोजित मॉकड्रिल का हिस्सा था,

क्या सच में बिहार विधानसभा में हुआ आतंकी हमला? मॉकड्रिल के दौरान विस्फोट
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 4 Jun 2025 10:42 PM

Bihar Vidhan Sabha Mock Drill: बुधवार को पटना स्थित बिहार विधानसभा भवन में एक असाधारण नजारा देखने को मिला. पूरे परिसर में अचानक भगदड़ मच गई, अफरातफरी का माहौल बन गया, और हवा में धमाकों की आवाज़ गूंजने लगी. लेकिन राहत की बात ये थी कि यह सब एक पूर्व नियोजित मॉकड्रिल का हिस्सा था, जिसका मकसद था. आपातकालीन स्थितियों में सुरक्षा बलों की तत्परता और प्रतिक्रिया क्षमता की परीक्षा लेना.

हथियारबंद हमलावरों की घुसपैठ

सुबह करीब 11 बजे, अचानक 6-7 हथियारों से लैस 'आतंकी' जैसे लोग विधानसभा परिसर के भीतर घुस आए. सीधे सेंट्रल हॉल की ओर बढ़ते इन लोगों को ड्यूटी पर तैनात मार्शलों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन 'हमलावरों' की फायरिंग और दबाव के कारण उन्हें पीछे हटना पड़ा. ये पूरा दृश्य सटीक स्क्रिप्ट के तहत अंजाम दिया गया ताकि वास्तविक हालात में आने वाली चुनौतियों का आकलन किया जा सके.

धमाकों की आवाज़ से दहला परिसर

दूसरे चरण में, सेंट्रल हॉल के आसपास तीन जगह 'बम धमाकों' की स्क्रिप्टेड साउंडिंग की गई, जिससे माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया. ये धमाके जानबूझकर प्रमुख हिस्सों के पास किए गए ताकि पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की त्वरित प्रतिक्रिया देखी जा सके.

सेंट्रल हॉल ‘कब्जे’ में, पुलिस का ऑपरेशन शुरू

'हमलावरों' ने करीब एक घंटे तक सेंट्रल हॉल को 'कब्जे' में रखा. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना प्रभारी अमर कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने सुरक्षा कर्मियों से स्थिति की ब्रीफिंग ली और एक्शन प्लान तैयार किया. पुलिस टीम ने संयम और रणनीति के साथ पूरे इलाके को घेर लिया और धीरे-धीरे हालात पर काबू पाया.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025
अगला लेख