Begin typing your search...

'ठुकरा के मेरा प्यार..' पत्नी से बदला लेने के लिए बिहार का यह शख्स तोड़ रहा है ट्रैफिक नियम, पत्नी भर रही जुर्माना

बिहार से एक पति द्वारा पत्नी को परेशान करने का मामला सामने आया है जहां पति बार-बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहा था और मायके बैठी उसकी पत्नी को जुर्माना भरना पड़ रहा था. जिसके बाद गुस्साई पत्नी ने पति के खिलाफ कार्यवाई की मांग की. हालांकि पति का कहना है कि जब विवाद सुलझ नहीं जाता वह बाइक वापस नहीं करेगा.

ठुकरा के मेरा प्यार.. पत्नी से बदला लेने के लिए बिहार का यह शख्स तोड़ रहा है ट्रैफिक नियम, पत्नी भर रही जुर्माना
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 8 Feb 2025 5:55 PM

एक पति द्वारा अपनी पत्नी को परेशान करने का अनोखा मामला सामने आया है. जहां पति बार-बार ट्रैफिक नियमों का उल्घंन कर रहा है और मायके में बैठी उसकी पत्नी को जुर्माना भरना पड़ रहा है. जिससे तंग आकर पत्नी ने अपने पति की शिकायत के लिए कानूनी मदद मांगी है. दरअसल बिहार के मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र की एक महिला की शादी पिछले साल पटना के एक शख्स से हुई थी.

शादी के हिस्से के रूप में, महिला के पिता ने दूल्हे को एक बाइक दहेज़ में दी थी, लेकिन यह बेटी के नाम पर रजिस्टर्ड थी. लेकिन शादी के डेढ़ महीने बाद ही दोनों के रिश्ते में खटास आने लगी और पत्नी पति का घर छोड़कर मायके जा बैठी. हालात इस हद तक बिगड़ गए कि मामला तलाक के लिए कोर्ट तक पहुंच गया जो अभी तक पेंडिंग है.

पत्नी के नाम पर जुर्माना

वहीं इस बीच पति ने अपनी मायके बैठी पत्नी को मजा चखाने के लिए तरकीब निकाली चूंकि वह उसी बाइक का इस्तेमाल कर रहा था जो उसे दहेज में मिली थी और उसकी पत्नी के नाम रजिस्टर्ड थी. इस बीच, पति ने जानबूझकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना शुरू कर दिया, जिसके कारण उसकी पत्नी के नाम पर कई जुर्माना जारी किया गया.

वापस नहीं करेगा बाइक

महिला के पिता के अनुसार, ट्रैफिक पुलिस ने पिछले तीन महीनों में चार चालान जारी किए हैं, जिनमें से सभी की सूचना उनकी बेटी के फोन पर दी गई थी. शुरुआत में, उसने जुर्माना भरा, लेकिन जैसे-जैसे जुर्माना बढ़ता गया, उसने कार्रवाई करने का फैसला किया. आसन्न तलाक से नाराज पति अपनी पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड बाइक से यातायात नियमों का उल्लंघन करता रहा. जब महिला ने उससे संपर्क किया और बाइक वापस मांगी तो उसने सीधे तौर पर यह कहते हुए इनकार कर दिया कि जब तक तलाक का फैसला नहीं हो जाता, वह बाइक वापस नहीं करेगा.

पत्नी ने दर्ज की शिकायत

अपने पति की हरकतों से निराश होकर महिला ने पटना ट्रैफिक पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसने उसे स्थानीय पुलिस स्टेशन में जाने का निर्देश दिया। अपने पिता के साथ काजी मोहम्मदपुर पुलिस स्टेशन पहुंचने पर, उससे पूछा गया कि वह कैसे साबित कर सकती है कि उसके पति के पास अभी भी बाइक है.

अगला लेख