बिहार में फिर चला 'पकड़ौआ' विवाह का चलन; बंदूक की नोक पर शादी के लिए किया मजबूर, VIDEO
बिहार के बेगुसराय में एक शिक्षक का पकडौआ विवाह करा दिया था. शिक्षक शुक्रवार को जब वह अपने स्कूल जा रहे थे तो दो स्कॉर्पियो ने उनके ई-रिक्शा को रोक लिया. उनमें से एक दर्जन अज्ञात लोग उतरे और अवनीश पर बंदूक तान दी. कुछ ही घंटों में उनका अपहरण कर लिया गया, उन्हें पीटा गया और जबरन एक लड़की से उनकी शादी करा दी गई.

बिहार के बेगूसराय में 'पकड़ौआ विवाह' की परंपरा एक बार फिर चर्चा में आ गई है, और ऐसा लगता है कि इस परंपरा का प्रचलन फिर से शुरू हो गया है. खास बात यह है कि बीपीएससी (BPSC) में शिक्षकों की बहाली के बाद ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जो सरकारी नौकरी करने वाले युवकों के लिए एक चुनौती बनते जा रहे हैं. इस परंपरा के तहत कुछ युवकों को बिना उनकी इच्छा के विवाह के लिए मजबूर किया जाता है.
गुंजन लड़की का दावा कि दोनों के बीच चार साल से प्रेम संबंध था. शिक्षक के शादी से इनकार करने पर उसके परिवारवालों ने जबरन शादी करवा दी. शादी के बाद लड़के के परिवार वाले ने लड़का को घर में रखने से मना कर दिया और मारपीट कर भगा दिया. मामला बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा सिकंदरपुर का है. लड़का बेगूसराय का रहने वाला है, जबकि लड़की लखीसराय जिले की है.
BPSC शिक्षक अवनीश कुमार का अपहरण कर जबरन शादी
बता दें कि बेगुसराय जिले के राजौरा निवासी सुधाकर राय के बेटे अवनीश कुमार को लखीसराय जिले की एक महिला गुंजन के रिश्तेदारों ने अगवा कर लिया है. कुमार और गुंजन कथित तौर पर चार साल से रिलेशनशिप में थे हालांकि श्री कुमार जिन्होंने हाल ही में एक सरकारी शिक्षक पद हासिल किया है कटिहार जिले के एक मिडिल स्कूल में तैनात हैं कथित तौर पर रिश्ते को शादी में बदलने से इनकार कर दिया.
दरअसल, 1980 के समय में बिहार में पकड़ौआ विवाह को लेकर चर्चा में रहा था और उस समय दर्जनों युवक युवतियों की जबरन शादी कराई गई थी लेकिन हाल ही के समय में इस प्रथा में विराम लग गया था वहीं अब बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली हुई है तब यह दौर एक बार फिर शुरू हो रहा है. ऐसे में कहा जा सकता है कि बेगूसराय अपना इतिहास एक बार फिर दोहरा रहा है.