Tej Pratap बाबू की कितनी पत्नियां? ऐश्वर्या अनुष्का के बाद नीशू सिन्हा की 'Entry', मालदीव ट्रिप ने खोले कई राज
Tej Pratap Yadav- Nishu Sinha: तेज प्रताप यादव के लाइफ में पत्नी ऐश्वर्या राय, गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के बाद अब एक और महिला नीशू सिन्हा की एंट्री होगी गई . एक चैट में कहा गया कि तेज नीशू के साथ मालदीव बेबी प्लानिंग के लिए गए थे.

Tej Pratap Yadav- Nishu Sinha: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव की पर्सनल लाइफ अब पर्सनल नहीं रही. सोशल मीडिया पर उनके प्रेम संबंध और अफेयर की चर्चाएं हो रही हैं. हाल में ही तेज का उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के साथ वीडियो वायरल हुआ था, जो कि 12 साल से रिलेशनशिप में बताई जा रही हैं. हालांकि बाद में लालू जी के बेटे ने इसे AI वीडियो बताया और बचाव करते दिखे.
तेज प्रताप की लाइफ में उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय, गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के बाद अब एक और महिला नीशू सिन्हा की एंट्री होगी गई है. इसके बाद यह विवाद और बढ़ता ही जा रहा है. एक नेता की जिंदगी में 3-3 महिलाओं के होने की खबर से सियासत भी गरमा गई है.
तेज प्रताप से नीशू का रिश्ता
सोशल मीडिया पर 25 मई 2025 की शाम एक चैट सामने आई, जिसमें तेज प्रताप और नीशू के रिश्ते के बारे में जिक्र था. यह चैट किसी और की नहीं बल्कि खुद तेज की गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव की थी. जिसमें वह कहती हैं कि ये और नीशू सिन्हा मालदीव जा रहे हैं. तेजस्वी यादव ने दोनों को भेजा है, बेबी प्लानिंग के लिए... हसबैंड-वाइफ हैं. चैट में 17 को मालदीव जाने और 23 को वापसी की बातें भी थी.
मालदीव से तेज प्रताप का वीडियो
हैरानी की बात यह है कि 22 मई को तेज प्रताप ने इंस्टाग्राम पर ध्यान मुद्रा में एक वीडियो शेयर किया. बैकग्राउंड में समंदर, माथे पर तिलक लगाते हुए दिखे. इसी वीडियो को देख नीशू और तेज के रिश्ते की अटकलें शुरू हो गईं. वायरल चैट में अनुष्का दावा करती हैं कि तेज प्रताप की तीन शादियां हो चुकी हैं. तीसरी पत्नी का नाम नीशू सिन्हा है. इसके बारे में उनके भाई तेजस्वी भी जानते हैं, तभी दोनों को मालदीव भेजा था.
अनुष्का ने कहा, ये ट्रिप पहले मेरे और तेज के लिए थी, लेकिन अचानक मेरी जगह नीशू को भेज दिया गया. हालांकि स्टेट मिरर इसकी पुष्टि नहीं करता है. वायरल चैट और सोशल मीडिया के आधार पर ही खबर लिखी जा रही है.
मीडिया के सामने आएंगी अनुष्का?
चैट में अनुष्का किसी से कहती हैं कि अब उन्हें मीडिया में आना होगा. अभी वो बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. बता दें कि अनुष्का जिससे चैट में बात कर रही हैं उसका नाम अलका यादव है, जो कथित लालू के साले सुभाष यादव की बेटी है.