'PM मोदी बिरयानी खाने जाएं तो ठीक...टीम इंडिया पाकिस्तान जाए तो दिक्कत'; तेजस्वी यादव
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने पाक में जाकर मैच खेलने से मना कर दिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि खेल-कूद में राजनीति अच्छी बात नहीं है. कोई भी कहीं भी खेलने जाए ये अच्छी बात है. हमारे देश में सभी देश के लोग मैच खेलने आएं, यही हम सब चाहते हैं. खेल में राजनीति नहीं आनी चाहिए.

Bihar News: भारत और पाकिस्तान में लाखों लोग क्रिकेट के दीवाने हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने पाक में जाकर मैच खेलने से मना कर दिया. इस पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है.
जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव ने कहा कि खेल-कूद में राजनीति अच्छी बात नहीं है. कोई भी कहीं भी खेलने जाए ये अच्छी बात है. हमारे देश में सभी देश के लोग मैच खेलने आएं, यही हम सब चाहते हैं. खेल में राजनीति नहीं आनी चाहिए.
चैंपियंस ट्रॉफी पर तेजस्वी का बयान
तेजस्वी यादव मीडिया से बात करते हुए कहा कि आखिर टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने में क्या परेशानी है. क्या ओलंपिक्स में हर कोई भाग नहीं लेता? फिर भारतीय टीम पाकिस्तान क्यों ना जाए? उन्होंने पीएम मोदी के पाक दौरे को लेकर कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां बिरयानी खाने जाएं को वहां जाना अच्छा है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम का वहां जाना अच्छा क्यों नहीं है? बता दें कि पीएम मोदी साल 2015 में पाकिस्तान गए थे.
बीजेपी का तेजस्वी पर हमला
तेजस्वी यादव के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. पवन जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी तय नहीं करेंगे कि इंडियन टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं. ये खुद टीम तय करेगी, कि वो वहां खेलना चाहती है या नहीं. जानकारी के अनुसार सुरक्षा कारणों की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है. जिसके बाद से चर्चा तेज हो गई और जिसमें तेजस्वी यादव भी कूद पड़े.
सरकार ने किया फैसला
सुरक्षा कारणों की वजह से टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से इनकार किया है. कुछ पूर्व क्रिकेटर ने भी भारत सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. जिसमें से एक आकाश चोपड़ा ने कहा कि अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी भारत की हिस्सेदारी के बिना नहीं हो सकती. उन्होंने सुरक्षा और राजनीति तनाव के कारण टीम को पाक न भेजने के सरकार के फैसले का समर्थन किया है. बता दें कि दोनों देशों के बीच 2012-2013 के बाद कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. उसके बाद भारत और पाकिस्तान केवल आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में सामने आए हैं.