Begin typing your search...

हाय रे शराब की लत! नशे में धूत ड्राइवर ने रेलवे पटरी पर चढ़ा दिया ऑटो, फिर ऐसे टला हादसा | Viral Video

Sitamarhi Viral Video: मेहसौल रेलवे क्रॉसिंग के पास एक ऑटो चालक नशे में धूत होकर आ पहुंचा. वह रेलवे ट्रैक पर चढ़ गया और काफी बीच में चला गया. तभी बगल वाली पटरी से अप लाइन पर एक ट्रेन गुजर रही थी, जिससे हड़कंप मच गया.

हाय रे शराब की लत! नशे में धूत ड्राइवर ने रेलवे पटरी पर चढ़ा दिया ऑटो, फिर ऐसे टला हादसा | Viral Video
X
( Image Source:  @RamanSinghX )

Sitamarhi Viral Video: शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है. यह सच जानते हुए भी कुछ लोगों इसे पीते हैं. इतना ही नहीं ड्रिंक एंड ड्राइव भी करते हैं जो कानूनी रूप से अपराध है. यह हादसे की बड़ी वजह बनता है. अब बिहार के सीतामढ़ी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ऑटो ड्राइवर नशे में इतना धूत था कि वह रेलवे ट्रैक पर ऑटो लेकर पहुंच गया. फिर ट्रेन चालक की समझदारी से बड़ा हादसा होने से टला.

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पटरी पर ही अपना ऑटो चढ़ा दिया. एक तरह ऑटो चल रहा था और दूसरे साइड ट्रेन आ रही थी. लोको पायलट की ऑटो पर नजर पड़ी और उसने ट्रेन रोक दी. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार, मेहसौल रेलवे क्रॉसिंग के पास एक ऑटो चालक नशे में धूत होकर आ पहुंचा. वह रेलवे ट्रैक पर चढ़ गया और काफी बीच में चला गया. तभी बगल वाली पटरी से अप लाइन पर एक ट्रेन गुजर रही थी, जिससे हड़कंप मच गया. आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. किसी तरह ड्राइवर को ऑटो से खींचकर ट्रैक से बाहर निकाला. इस दौरान किसी तरह के जानमाल नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.

वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर मेहसौल रेलवे क्रॉसिंग का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पटरी पर ऑटो खड़ा हुआ है और आसपास मौजूद लोग बार-बार ऑटो चालक को हटने के लिए बोल रहे हैं, लेकिन वो तो बेशूद है. ट्रेन के हॉर्न देने के बाद भी वह पटरी से नहीं हट रहा है. इस घटना ने रेलवे प्रशासन पर सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए हैं.

बीजेपी नेता का वायरल वीडियो

कैमरू जिले का एक कार्यक्रम का वीडियो भी सामने आया, जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे आर्केस्ट्रा गर्ल को अपने गोद में बैठाए हुए दिखे. हालांकि स्टेट मिरर हिंदी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो में नेता डांसर को पैसे दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद आलोचना शुरू हो गई है. लोग नेता की हरकत पर भड़क रहे हैं. पांडे ने कहा कि किसी ने इशारे से डांसर को बुलाया और उनकी गोद में बैठने का इशारा किया. यह सब अचानक हुआ और कई बार उन्होंने डांसर के हाथ भी जोड़े.

Viral Videoबिहार
अगला लेख