रुला देगी ये प्रेम कहानी! करंट से बंदर की हुई मौत, बंदरिया ने भी किया 'सुसाइड'
पेड़ों पर उछलकूद करते समय बंदर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया था. इससे उसकी मौत हो गई तो बंदरिया ने भी उसी हाईटेंशन लाइन पर कूद कर जान दे दी. ग्रामीणों ने दोनों का अंतिम संस्कार करने के बाद समाधि बनाई है.

इंसानों की प्रेम कहानी तो आपने खूब पढ़ी और सुनी होगी, लेकिन बिहार के रोहतास में कुछ अलग हुआ है. यहां एक बंदर और बंदरिया की प्रेम कहानी देखकर, सुनकर और जानकर लोग हैरान हैं. जी हां, एक बंदर को बिजली का करंट लगा और वह मर गया. थोड़ी देर बाद बंदरिया वहां पहुंची और बंदर के शव को देखकर सदमे में आ गई. देखते ही देखते उस बंदरिया ने छलांग लगाया और वह भी उसी बिजली के तार से झूल गई, जिससे बंदर को करंट लगा था. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन इस कहानी को जानने और सुनने के बाद ग्रामीणों ने टीम को रोक लिया.
इसके बाद गांव के लोगों ने बंदर और बंदरिया के शवों का एक साथ हिंदू रिवाज से अंतिम संस्कार किया. आखिर में दोनों की समाधि भी बनाई गई. मामला रोहतास के डेहरी क्षेत्र में डालमियानगर-सिधौली रोड पर बसे एक गांव में सोमवार शाम का है. ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की शाम को कुछ बंदर इलाके में उछलकूद मचा रहे थे. इसी दौरान एक बंदर हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया. करंट लगते ही उसके शरीर में आग लगी और वह पलक झपकते नीचे गिरा और उसकी मौत हो गई. इतने में थोड़ी दूरी पर उछल कूद कर रही बंदरिया वहां आई. वह पहले जमीन पर गिरे बंद के पास गई और देखते ही देखते उसने भी उसी हाईटेंशन लाइन के ऊपर छलांग लगा दी.
देखने के लिए लोगों का उमड़ा हुजूम
इससे वह भी करंट की चपेट में आई और उसकी भी मौत हो गई. इस घटना को गांव के दर्जनों लोगों ने देखा. देखते ही देखते पूरी खबर आसपास के गांवों तक फैल गई. इसके बाद लोग इस बंदर और बंदरिया को श्रद्धांजलि देने के लिए लोग जुटने लगे. इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी गई और उनकी मौजूदगी में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया. इस घटना की चर्चा पूरे इलाके में तो हो ही रही है, सोशल मीडिया पर भी लोग इस घटना की खूब चर्चा कर रहे हैं. हर कोई इस प्रेम कहानी को सुनकर हैरान है.