Begin typing your search...

फौजी बनेगा लालू यादव का नाती! बेटे आदित्य को लेकर क्यों भावुक हुई मां रोहिणी आचार्य? Video Viral

रोहिणी का सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट सामने आया है. हालांकि इस बार उन्होंने अपने पिता लालू यादव या भाई तेजस्वी यादव को लेकर नहीं बल्कि अपने 18 साल के बेटे आदित्य को लेकर भावुक पोस्ट शेयर किया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसने लोगों का दिल जीत लिया.

फौजी बनेगा लालू यादव का नाती! बेटे आदित्य को लेकर क्यों भावुक हुई मां रोहिणी आचार्य? Video Viral
X
( Image Source:  X/ @RohiniAcharya2 )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 6 Jan 2026 1:09 PM

Rohini Acharya Post: बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव और उनका परिवार अक्सर सुर्खियों में बना रहता है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में करारी हार के बाद मानो एक तरह से लालू यादव का परिवार ही टूट गया. चुनाव में हार के बाद लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए घर छोड़ दिया था. जिसके बाद तेजस्वी यादव पर भी काफी सवाल उठे थे.

वहीं अब रोहिणी का सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट सामने आया है. हालांकि इस बार उन्होंने अपने पिता लालू यादव या भाई तेजस्वी यादव को लेकर नहीं बल्कि अपने 18 साल के बेटे आदित्य को लेकर भावुक पोस्ट शेयर किया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसने लोगों का दिल जीत लिया.

मिलिट्री ट्रेनिंग के लिए रवाना लालू यादव का नाती

रोहिणी आचार्य ने अपने पोस्ट में बताया कि प्री-यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पूरी करने के बाद उनके बड़े बेटे आदित्य ने एक बड़ा और साहसी कदम उठाया है. आदित्य अब 2 साल की मिलिट्री ट्रेनिंग के लिए गया है. इतनी कम उम्र में देशसेवा के रास्ते को चुनना कई युवाओं के लिए प्रेरणा बन रहा है.

मां का गर्व और भावुक संदेश

रोहिणी आचार्य ने अपने बेटे के लिए जो शब्द लिखे, वे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. उन्होंने लिखा ‘आज मेरा दिल गर्व से भरा हुआ है, आज अपनी प्री-यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पूरी करने के बाद 18 साल की उम्र में हमारा बड़ा बेटा आदित्य 2 साल की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग के लिए गया है. आदित्य.. तुम बहादुर, साहसी और अनुशासन के साथ रहने वाले हो, जाओ कमाल कर दिखाओ हमेशा याद रखना जीवन की सबसे कठिन लड़ाइयों में ही योद्धा बनते हैं.. हम सबों का सारा प्यार और हौसला हमेशा तुम्हारे साथ है.’

सोशल मीडिया पर मिल रहा प्यार

रोहिणी आचार्य का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बड़ी संख्या में यूजर्स ने इस फैसले की तारीफ की है और आदित्य के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है. कई लोगों ने इसे देशसेवा की भावना से जुड़ा एक प्रेरणादायक कदम बताया है. इस पोस्ट से यह भी संकेत मिलता है कि राजनीतिक परिवारों की नई पीढ़ी अब सिर्फ पारंपरिक करियर तक सीमित नहीं रहना चाहती.

कौन हैं आदित्य?

आदित्य बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के बड़े बेटे हैं. आदित्य लाइमलाइट से दूर रहते हैं. राजनीति से दूर आदित्य अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं. फिलहाल उनका फोकस अपने करियर पर है. अब रोहिणी ने पहली बार आदित्य को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों से रूबरू कराया है.

बिहार
अगला लेख