Begin typing your search...

4 साल पहले ट्यूशन पढ़ाते-पढ़ाते हुआ प्यार, अब मंदिर में टीचर ने छात्रा की भरी मांग; पुलिस ने कराए 7 फेरे, वायरल हुई बिहार की अनोखी लव स्टोरी

बिहार से एक अनोखी लव स्टोरी सामने आ रही है. यहां एक छात्रा को ट्यूशन पढ़ाते-पढ़ाते टीचर को उससे प्यार हो गया है, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन छात्रा का परिवार इसके लिए राजी नहीं हुआ. आखिरकार, टीचर ने पुलिस की मौजूदगी में मंदिर में छात्रा के साथ शादी करते हुए उसकी मांग भरी और सात फेरे लिए. इस लव स्टोरी की काफी चर्चा हो रही है.

4 साल पहले ट्यूशन पढ़ाते-पढ़ाते हुआ प्यार, अब मंदिर में टीचर ने छात्रा की भरी मांग; पुलिस ने कराए 7 फेरे, वायरल हुई बिहार की अनोखी लव स्टोरी
X
( Image Source:  canva )

Teacher student love story: बिहार के लखीसराय जिले के एक ट्यूशन शिक्षक रामप्रवेश कुमार और उनकी छात्रा ज्योति कुमारी की प्रेम कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. चार साल तक दोस्ती और प्यार के बाद, जब ज्योति के परिवार ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी तो दोनों ने अपने रिश्ते को कानूनी और सामाजिक मान्यता देने का निर्णय लिया.

शादी के लिए टीचर और छात्रा ने जमुई जिले के गिद्धौर थाना पहुंचकर पुलिस से मदद मांगी. थाना प्रभारी पंकज कुमार ने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए गिद्धौर के पंच मंदिर में विवाह की व्यवस्था की. वहां दोनों ने सात फेरे लेकर अपने रिश्ते को वैध किया. इस दौरान रामप्रवेश ने ज्योति की मांग में सिंदूर भी भरा और पुलिस की उपस्थिति में शादी संपन्न हुआ.

4 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे टीचर और छात्रा

बता दें कि 24 साल के ट्यूशन टीचर रामप्रवेश और 22 साल की छात्रा ज्योति एक-दूसरे को 4 साल से डेट कर रहे हैं. इस बीच, छात्रा की शादी उसके घर वालों ने कहीं और तय कर दी, अगले महीने शादी होनी थी. जब छात्रा ने टीचर से शादी करने की बात कही तो घर वालों ने मना कर दिया. इसके बाद दोनों जमुई जिले के गिद्धौर पुलिस स्टेशन पहुंचे और थाना प्रभारी पंकज कुमार से शादी करने की बात कही. इस पर थाना प्रभारी ने उन्हें बहुत समझाया, लेकिन वे एक-दूसरे से शादी करने की जिद पर अड़े रहे

पुलिस ने पंच मंदिर में संपन्न कराई दोनों की शादी

पुलिस ने गिद्धौर के पंच मंदिर में रामप्रवेश और ज्योति का विवाह संपन्न कराया. रामप्रवेश ने ज्योति की मांग भरी और पुलिस की मौजूदगी में सात फेरे लिए. स्थानीय लोगों ने भी दोनों को आशीर्वाद दिया.

'हमने वही किया, जो हमें सही लगा'

ज्योति ने कहा कि हम दोनों बालिग हैं और बिना किसी दबाव के अपनी मर्जी से शादी किए हैं. हमने वही किया, जो हमें सही लगा. हम चार से एक-दूसरे को प्यार करते हैं. वहीं, रामप्रवेश ने कहा कि हम दोनों साथ रहना चाहते हैं. हमने आपसी सहमति से शादी की है. फिलहाल, इस शादी की अब हर जगह चर्चा हो रही है.

बिहार
अगला लेख