Begin typing your search...

शराबबंदी और पीकर टल्ली! फिर पहुंची पुलिस और बारातियों के नागिन डांस का प्लान भी हुआ फेल

बिहार में 2016 से शराब पर प्रतिबंध लागू लेकिन फिर में लोग मानने से तैयार नहीं हो रहे हैं. रविवार की शादी समारोह में नशे में होने के कारण 40 लोगों को अरेस्ट किया गया है. जिनमें 7 शराब व्यापारियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनसे शादी में शामिल लोगों ने शराब खरीदी थी. दूल्हे पक्ष के आए कुछ लोगों ने शराब पी रखी थी. सभी नशे में नागिन डांस करते की प्लानिंग कर रहे थे.

शराबबंदी और पीकर टल्ली! फिर पहुंची पुलिस और बारातियों के नागिन डांस का प्लान भी हुआ फेल
X
( Image Source:  canva )

Bihar News: बिहार सरकार शराब पर प्रतिबंध लगा हुआ है. पूरे राज्य में शराब बेचने और पीने पर बैन है, लेकिन इसके बाद भी आए दिन शराब से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं. कई लोग दूसरे राज्य से छुपकर शराब लेकर आते हैं. ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है. यहां पर रविवार को एक शादी समारोह में शामिल हुए 40 लोगों को शराब पीने और शराब प्रतिबंध का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में 2016 से शराब पर प्रतिबंध लागू लेकिन फिर में लोग मानने से तैयार नहीं हो रहे हैं. रविवार की शादी समारोह में नशे में होने के कारण 40 लोगों को अरेस्ट किया गया है. जिनमें 7 शराब व्यापारियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनसे शादी में शामिल लोगों ने शराब खरीदी थी.

बारात में शामिल लोग थे नशे में धूत

जानकारी के अनुसार दूल्हे पक्ष के आए कुछ लोगों ने शराब पी रखी थी. सभी नशे में नागिन डांस करते की प्लानिंग कर रहे थे. पुलिस ने इस मामले में बताया कि सभी लोग शादी समारोह में अन्य लोगों को गिफ्ट देने के लिए शराब की बोतलें भी ले जा रहे थे. पुलिस ने शराब की बोतलें और दो वाहन जब्त किए हैं. आरोपियों पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई की.

पुलिस ने दी जानकारी

इस मामले में आबकारी निरीक्षक शिवेंद्र झा ने बताया, "आबकारी विभाग लगातार शराब तस्करों और शराबियों के खिलाफ अभियान चला रहा है. हमारी टीम के सदस्य उन पर नजर रखे हुए हैं." बता दें कि बिहार में शराब प्रतिबंध के उल्लंघन की कई घटनाएं पिछले कुछ वर्षों में सामने आई हैं. हर साल राज्य में अवैध शराब पीने से लोगों की मौत के मामले सामने आते रहे हैं.

सीएम नीतीश का एक्शन प्लान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी कर रखी है,लेकिन इसके बाद भी बड़े स्तर पर अवैध रूप से शराब बेची और खरीदी जा रही है. जानकारी के अनुसार पड़ोसी राज्य नेपाल से लोग शराब लेकर आ रहे हैं. अब इनके खिलाफ एक्शन प्लान बनाया गया है. जिन राज्यों से शराब आती है उन राज्यों से संपर्क कर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि उन राज्यों के मुख्य सचिव से बात करके बिहार शराब भेजने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

अगला लेख