Begin typing your search...

पीएम मोदी ने पहनी मखाने की माला, बताया - नाश्‍ते में कितने दिन खाते हैं ये Super Food

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर से किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त ट्रांसफर की. इसके साथ कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा की. कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान पीएम ने मखाने पर चर्चा करते हुए इसे सूपरफूड बताया. उन्होंने कहा कि मैं इसे रोजाना नाश्ते में खाता हूं. 365 दिनों में मैं 300 दिन नाश्ते में मखाने खाता हूं.

पीएम मोदी ने पहनी मखाने की माला, बताया - नाश्‍ते में कितने दिन खाते हैं ये Super Food
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 24 Feb 2025 5:27 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के भागलपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस कार्यक्रम से 9.8 करोड़ किसानों को तोहफा दिया है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने आज PM Kisan Samman Yojana की 19वीं किस्त की राशि ट्रांसफर की. PM ने इस दौरान बिहार में उत्पादित होने वाले मखानों का भी जिक्र किया है.

मखाना को सुपरफूड बताया

पीएम ने कहा कि बिहार मखाना उत्पादक राज्य है. अब बारी है मखाना उद्योग को बढ़ाने की. इस दौरान पीएम ने बताया कि मखाना नाश्ते के लिए कितना अहम है. उन्होंने इसे सुपरफूड बताया. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं खुद सुबह नाश्ते में मखाना खाता हूं. साल के 365 दिनों में 300 दिन होंगे जब मैं मखाना खाता हूं. पीएम ने कहा कि इसे और बढ़ाने की जरूरत है. इसके लिए मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा हुई है. उन्होंने कहा कि इस साल पेश हुए बजट में हमने बिहार में मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा की है. इसे दुनियाभर के बाजार तक पहुंचाना है.

आत्मनिर्भर बन गया बिहार

उन्होंने कहा कि साल 2013 में जब मैं चुनाव अभियान में आया था. तब यह देखकर इतना हैरान हो गया था कि बिहार में इतना पानी है. लेकिन यहां फिर भी मछली बाहर से मंगाया जाता है. लेकिन आज बिहार आत्मनिर्भर बन गया है. पीएम ने कहा कि बिहार आज टॉप 5 मछली उत्पादक राज्यों में से एक हैं. भागलपुर की पहचान तो गंगाजी में रहने वाली डॉल्फिन से भी होती है, लेकिन अब मखाना उद्योग को बढ़ाने की बारी है. इसी दौरान उन्होंने बताया कि 'रोजाना मखाना खाना कितना जरूरी होता है'. पीएम ने कहा कि वो खुद नाश्ते में मखाना खाते हैं.

मखाने से बनी माला से स्वागत

वहीं इस कार्यक्रम में पीएम मोदी का सम्म्मान मखानों से बनी माला से किया गया. इसका एक वीडियो भी सामने आया जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल भागलपुर से किसानों को किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त के तहत पीएम ने 10 करोड़ किसानों को करीब 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिये हैं. साथ ही कई योजनाओं की सौगात दी.

अपने सपने का जिक्र करते क्या बोले पीएम

मेरा तो सपना है कि दुनिया की हर रसोई में भारत के किसान द्वारा उगाया कोई न कोई उत्पाद होना चाहिए. इस वर्ष के बजट में इस विजन को आगे बढ़ाया गया है. बजट में एक बहुत बड़ी पीएम धन धान्य की घोषणा की गई है. इसके तहत देश के 100 ऐसे जिलों की पहचान की जाएगी जहां सबसे कम फसलों की उत्पादन होती है. फिर ऐसे जिलों में खेती को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान भी चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि दलहन में आत्मनिर्भता के लिए मिशन मोड में काम किया जाएगा. PM ने कहा कि किसान ज्यादा से ज्यादा दालें उगाए इसके लिए उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा. दालों की MSP की खरीद को भी और अधिक बढ़ाने की बात पीएम ने बिहार में की है.

बिहार
अगला लेख