Begin typing your search...

अब बिहार की आ गई याद... PM के दौरे पर तेजस्वी यादव का तंज, कहा- डबल इंजन की सरकार में नहीं बदले हालात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में बेरोजगारी, गरीबी, पलायन जैसी समस्याएं चरम पर हैं. उन्होंने डबल इंजन सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार साक्षरता, प्रति व्यक्ति आय में सबसे पीछे है. साथ ही, उन्होंने केंद्र सरकार पर झूठे वादों और बजट में बिहार को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया.

अब बिहार की आ गई याद... PM के दौरे पर तेजस्वी यादव का तंज, कहा- डबल इंजन की सरकार में नहीं बदले हालात
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 24 Feb 2025 9:02 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने उन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस साल बिहार में चुनाव होने वाले हैं, इसलिए अब सभी नेता बिहार की ओर रुख कर रहे हैं. तेजस्वी ने याद दिलाया कि उन्होंने पहले ही कहा था कि दिल्ली चुनाव के बाद सबका ध्यान बिहार पर होगा.

तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार को 20 साल तक डबल इंजन सरकार चलाने का मौका मिला, लेकिन राज्य की स्थिति जस की तस बनी हुई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 11 सालों से केंद्र में हैं, जबकि नीतीश कुमार 20 साल से बिहार के मुख्यमंत्री हैं. इसके बावजूद बिहार साक्षरता दर, प्रति व्यक्ति आय और कैपिटा इन्वेस्टमेंट के मामले में देश में सबसे निचले पायदान पर बना हुआ है.

पीएम ने किया झूठा वादा

तेजस्वी ने बेरोजगारी, पलायन और गरीबी को बिहार की सबसे बड़ी समस्याएं बताते हुए कहा कि राज्य इन मामलों में नंबर वन है. उन्होंने प्रधानमंत्री पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया और कहा कि जब भी मोदी बिहार आते हैं, वे जनता से बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन उन पर अमल नहीं होता. तेजस्वी ने किसानों की आय दोगुनी करने के वादे को लेकर भी मोदी सरकार को घेरा और कहा कि हाल ही में पेश किए गए बजट में बिहार के साथ धोखा किया गया है.

RJD में आएं निशांत कुमार

राष्ट्रीय जनता दल के विधायक और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को राजनीति में आने का ऑफर दिया है. तेज प्रताप का कहना है कि निशांत युवा हैं और उन्हें सक्रिय राजनीति में आना चाहिए. उन्होंने यह प्रस्ताव देते हुए यहां तक कहा कि अगर निशांत चाहें तो वे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल हो सकते हैं.

बिहार
अगला लेख