Begin typing your search...

अब हर महिला बनेगी आत्मनिर्भर! नीतीश सरकार लाई 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना'

बिहार सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ को मंजूरी दी है. इस योजना के तहत राज्य के हर परिवार की एक महिला को अपनी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए 10,000 रुपये की पहली किस्त दी जाएगी. सितंबर 2025 से महिलाओं के बैंक खातों में सीधा पैसा ट्रांसफर किया जाएगा. रोजगार शुरू करने के छह महीने बाद पात्र महिलाओं को 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त आर्थिक सहायता भी मिलेगी.

अब हर महिला बनेगी आत्मनिर्भर! नीतीश सरकार लाई मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 29 Aug 2025 11:56 AM IST

बिहार सरकार ने महिला सशक्तिकरण और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' को हरी झंडी दे दी गई. इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत राज्य के प्रत्येक परिवार की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से अब तक महिलाओं को आत्मनिर्भर और मजबूत बनाने के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं और अब यह योजना उनकी आर्थिक स्थिति को और मजबूती देने के साथ ही बिहार में रोजगार के नए अवसर सृजित करेगी. उन्होंने कहा कि इस पहल से राज्य की महिलाएं न केवल खुद को स्थापित करेंगी बल्कि पूरे परिवार की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा.

योजना की मुख्य विशेषताएं

  • प्रत्येक परिवार की एक महिला को 10,000 रुपये की पहली किस्त दी जाएगी ताकि वह अपनी पसंद का रोजगार शुरू कर सके.
  • आवेदन प्रक्रिया ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित होगी और जरूरत पड़ने पर नगर विकास एवं आवास विभाग भी सहयोग करेगा.
  • सितंबर 2025 से महिलाओं के बैंक खातों में सीधे राशि का हस्तांतरण शुरू हो जाएगा.
  • रोजगार शुरू करने के 6 माह बाद आकलन किया जाएगा और योग्य महिलाओं को 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.
  • महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की बिक्री के लिए गांव से शहर तक हाट-बाजार विकसित किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री का विज़न

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भरोसा जताया कि इस योजना से बिहार की महिलाएं और सशक्त होंगी तथा राज्य में रोजगार के नए अवसर तेजी से बढ़ेंगे. उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि लोगों को रोजगार की तलाश में राज्य से बाहर न जाना पड़े. महिलाओं की मेहनत और आत्मनिर्भरता से बिहार की प्रगति और भी तेज होगी.

बिहार में महिला सशक्तिकरण का सबसे बड़ा कदम

यह योजना बिहार में महिला सशक्तिकरण की दिशा में अब तक का सबसे बड़ा प्रयास माना जा रहा है. इसका उद्देश्य न केवल महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है, बल्कि पूरे परिवार की आय बढ़ाना और राज्य के ग्रामीण व शहरी जीवन स्तर में सुधार करना भी है. इससे एक ओर जहां बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित होगा, वहीं दूसरी ओर बिहार से पलायन की समस्या में भी कमी आने की उम्मीद है.

बिहारनीतीश कुमार
अगला लेख