हेल्पलाइन पहुंची 'दुल्हन', कहा मैं लड़की नहीं हूं, मेरी तो...
पुलिस के महिला हेल्पलाइन पहुंची दुल्हन ने बताया कि उसके घर वालों को पता है कि वह ट्रांसजेंडर है. बावजूद इसके, उन लोगों ने उसकी एक लड़के से शादी करा दी. अब वह लड़की है ही नहीं तो उस लड़के को अपना पति कैसे मान ले.

पटना के महिला हेल्पलाइन में दो दिन पहले अजीब स्थिति देखने को मिली. यहां एक नई नवेली दुल्हन दौड़ते हुए महिला हेल्पलाइन पहुंची. उसने हांफते हुए पुलिस से मदद मांगी. कहा कि वह लड़की नहीं है, बावजूद इसके उसकी जबरन शादी करा दी गई. वह अपने पति के साथ नहीं रह सकती. यह सुनते ही महिला हेल्पलाइन में मौजूद अधिकारी कर्मचारी हैरान रह गए. उन्होंने दुल्हन को बैठने के लिए कुर्सी दिया, फिर पानी पिलाया. वहीं, शांत होने के बाद इस दुल्हन जो खुलासे किए, उसे सुनकर पुलिस अधिकारियों के भी होश उड़ गए. इस दुल्हन ने बताया कि वह तो ट्रांस जेंडर है. यह जानने के बाद भी उसकी शादी करा दी गई.
दुल्हन ने बताया कि उसकी शादी एक लड़के से कराई गई है. चूंकि वह खुद लड़की नहीं है, इसलिए वह उस लड़के को अपना पति कैसे माने. कहा कि वह इस शादी से खुश नहीं है और इस शादी को तोड़ना चाहती है. इसके बाद पुलिस के कहने पर दुल्हन ने लिखित में शिकायत दी. इसमें लड़के के घर वालों के अलावा अपने परिजनों को भी आरोपी बनाया. इसके बाद पुलिस ने नोटिस भेजकर लड़के और उसके घर वालों को तलब किया. उन्हें बताया कि देश में एलजीबीटी राइट्स एक्स लागू है. इस एक्ट के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति खुद को ट्रांसमैन या ट्रांसवुमेन कहता है तो कानून की जिम्मेदारी है कि उसे संरक्षण दे.
मध्य प्रदेश में भी आया था इसी तरह का मामला
इसी के साथ प्रावधान है कि ऐसा कहने वाला व्यक्ति अपनी मर्जी से जिंदगी जी सकता है. बता दें कि इसी तरह की घटना पिछले दिनों मध्य प्रदेश के हरदा से भी सामने आई थी. यहां एक लड़का 11 साल पहले लापता हो गया था. उस समय उसके घर वालों ने गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज करा दिया था. अब पता चला है कि वो लड़का घर से भागकर किन्नर बन गया है और अपने घर लौटने को तैयार नहीं है. दरसअल उस लड़के की चाल ढाल लड़कियों जैसी थी. इसलिए लोग उसे चिढ़ाते थे. इसलिए वह खुद ही घर से भाग गया और किन्नरों के साथ रहने लगा था.