'जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना', Valentine's Day के विरोध में पटना में लगे पोस्टर
बिहार में वेलेंटाइन डे मनाने वाले लोगों को हिंदू शिवभवानी सेना संगठन ने चेतालनी दी है. इसी कड़ी में बिहार के पटना में उन्होंने पोस्टर लगवाए हैं जिसमें लिखा हुआ है कि 'जहां मिलेंगे बाबू सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना'. संगठन का कहना है कि 14 फरवरी को यदि कोई व्यक्ति ने अश्लीलता फैलाने की कोशिश की तो हमारे कार्यकर्ता लठ बजाकर उन्हें सीधा करेंगे.

वैलेंनटाइन डे वीक मनाया जा रहा है. हर दिन के हिसाब इन दिनों को भी सेलिब्रेट किया जा रहा है. इसके साथ-साथ 14 फरवरी की भी खास तैयारी की जा रही है. कपल्स अपने पार्टनर को किस तरह इंप्रेस किया जाए इसका प्लान कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप बिहार में रहते हैं और अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन सेलिब्रेट करने का सोच रहे हैं, तो ये जानकारी आपके काम आने वाली है.
बिहार की राजधानी पटना में वैलेंटाइन वीक पर एक पोस्टर लगाया गया है. जिससे हर कोई हैरान है. हैरानी पोस्टर से नहीं बल्कि पोस्टर में लिखी बात से हो रही है. लिखा गया कि 'जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना, वेलेंटाइन डे भारतीय संस्कृति नहीं इस दिन पुलवामा के वीर को सम्मान दें'.
किसने लगवाया पोस्टर?
पटना की सड़कों पर इन पोस्टरों को हिंदू शिवभवानी सेना संगठन के सदस्यों ने लगवाया है. इस पोस्टर के जरिए संगठन ने 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे न मनाने की सलाह दी पोस्टर में आगे लिखा गया कि '14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के नाम पर जिन लोगों ने अश्लीलता या फिर नंगापन फैलाई ऐसे लोगों को हिंदू शिवभवानी के कार्यकर्ता लठ बजातकर सीधा करेंगे. वहीं भले ही पोस्टर लगाकर लोगों से इस तरह अपील की जा रही है. लेकिन इस मामले ने भी राजनीतिक मोड़ ले लिया है. RJD ने पोस्टर पर प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें :कहां से आ रहा प्रशांत किशोर की पार्टी को पैसा? JDU के इस नेता ने बताई पूरी कहानी, VIDEO
सिर्फ नफरत की भाषा बोलते हैं
पटना में लगाए गए इस पोस्टर को लेकर आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने प्रतिक्रिया दी और नाराजगी जाहिर की. इसे लेकर उन्होंने भाजपा पर निशाना साध दिया और कहा कि बीजेपी से जुड़े संगठन सिर्फ नफरत की भाषा बोलते हैं और नफरत फैलाना जानते हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग नफरत से प्यार को खत्म करने की साजिश कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि इसलिए ऐसे लोग सिर्फ तोड़ना जानते हैं जोड़ना नहीं.