Begin typing your search...

बिहार में भी कांग्रेस की राहें होंगी जुदा! 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में पार्टी, क्या RJD मानेगी?

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य और बिहार कांग्रेस के नेता किशोर कुमार झा के बयान से सियासी हलचल तेज हो गई है. कहा जा रहा है कि उनके बयान से आरजेडी नाराज़ हो सकती है. किशोर कुमार झा ने कहा है कि बिहार में कांग्रेस को कम से कम सौ सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए. अगर इतनी सीटें नहीं मिलती हैं, तो पार्टी को अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने पर विचार करना चाहिए.

बिहार में भी कांग्रेस की राहें होंगी जुदा! 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में पार्टी, क्या RJD मानेगी?
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Published on: 12 Feb 2025 2:22 PM

Bihar Election 2025: साल 2024 में हरियाणा में चुनाव हुआ जिसमें इंडिया गठबंधन में साथ होते हुए भी आप और कांग्रेस ने अलग- अलग उम्मीदवार उतारे. जिसका फायदा बीजेपी को हुआ. वहीं हाल ही दिल्ली में विधानसभा चुनाव हुआ और दिल्‍ली को अपना गढ़ मानते हुए आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दी. जिसका नतीजा यह हुआ कि आम आदमी पार्टी अपना किला नहीं बचा सकी और सत्ता से बेदखल हो गई. अब साल 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव होने वाला है.

जिसमें अभी से कांग्रेस 100 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने के लिए दावा कर रही है. इसे लेकर अभी से कयास लगने लगे हैं कि बिहार चुनाव के दौरान भी कहीं इंडिया गठबंधन बिखर न जाए क्‍यों कि राज्‍य में गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) को निश्चित रूप यह मंजूर नहीं होगा.

कांग्रेस नेता के बयान से भड़क सकती है RJD

हाल ही में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य और बिहार कांग्रेस के नेता किशोर कुमार झा के बयान से सियासी हलचल तेज हो गई है. कहा जा रहा है कि उनके बयान से आरजेडी नाराज़ हो सकती है. किशोर कुमार झा ने कहा है कि बिहार में कांग्रेस को कम से कम सौ सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए. अगर इतनी सीटें नहीं मिलती हैं, तो पार्टी को अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने पर विचार करना चाहिए.

उन्होंने यह भी कहा कि आरजेडी की आदत रही है कि वह हमेशा सीटों के बंटवारे को उलझाए रखती है और अंतिम समय में अपनी मर्जी के अनुसार कांग्रेस को कमजोर सीटें दे देती है, जिससे पार्टी को नुकसान होता है. किशोर कुमार झा ने जोर देकर कहा कि जब कांग्रेस दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला ले सकती है, तो बिहार में भी उसे बिना किसी झिझक के ऐसा करना चाहिए.

ये क्या बोल रहे किशोर कुमार झा?

बिहार कांग्रेस के नेता ने कहा कि अगर कांग्रेस को राष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रदेशों में फिर से स्थापित करना है, तो उसे INDIA गठबंधन से बाहर निकलना होगा.उन्होंने कहा कि तभी जनता का विश्वास दोबारा जीता जा सकेगा.उनका मानना है कि यदि कांग्रेस गठबंधन में बनी रहती है, तो इसमें शामिल दलों के नेता अपने-अपने प्रदेशों में कांग्रेस को नीचा दिखाते रहेंगे.

उधर, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को कहा कि निजी महत्वाकांक्षाओं के कारण INDIA गठबंधन ताश के पत्तों की तरह बिखर रहा है.उन्होंने आरोप लगाया कि गठबंधन दिशाहीन हो चुका है और वर्तमान में तथाकथित विपक्षी एकता "अपनी ढपली, अपना राग" का पर्याय बनकर रह गई है.

बिहार
अगला लेख