Begin typing your search...

पंजाब में सब चंगा सी! हमारे कार्यकर्ता बिकाऊ नहीं... CM मान की दो टूक, केजरीवाल-2026 में फिर से आप सरकार

AAP Meeting In Delhi: पंजाब के सभी विधायक सीएम भगवंत मान के साथ कपूरथला हाउस पहुंचे, जहां बैठक हुई. भगवंत मान ने कहा कि मैं प्रताप सिंह बाजवा से पूछूंगा कि दिल्ली में उनके कितने विधायक हैं.

पंजाब में सब चंगा सी! हमारे कार्यकर्ता बिकाऊ नहीं... CM मान की दो टूक, केजरीवाल-2026 में फिर से आप सरकार
X
Bhagwant Mann
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 11 Feb 2025 2:02 PM IST

AAP Meeting In Delhi: दिल्ली में हार के बाद आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम अलर्ट हो गई है. आज दिल्ली में पंजाब से सीएम भगवंत मान और उनके पूरी विधायकों की टीम ने केजरीवाल के साथ हाई लेवल मीटिंग की. इसके बाद उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार लोगों के हित में काम करती रही है और आगे भी करती रहेगी. वहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी पंजाब में 2026 में एक फिर से सरकार बनाएगी.

कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया था कि आप के विधायक उनके संपर्क में हैं, जिसे लेकर भगवंत मान ने कहा, 'मैं प्रताप सिंह बाजवा से पूछूंगा कि दिल्ली में उनके कितने विधायक हैं. पंजाब की कानून-व्यवस्था ज्यादातर राज्यों से बेहतर है. सीमावर्ती राज्य होने के कारण हमें अतिरिक्त प्रयास करने होंगे और हम ऐसा कर रहे हैं.'

'10 साल का काम 75 साल पर भारी'

सीएम मान ने आगे कहा, 'अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव में विधायकों के काम के लिए उनका धन्यवाद किया. पंजाब सरकार लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है. आज भी दिल्ली के लोग कहते हैं कि उन्होंने पिछले 75 सालों में ऐसा काम नहीं देखा, जैसा आप ने पिछले 10 सालों में किया है.'

उन्होंने आगे कहा, 'हम दिल्ली के अनुभव का इस्तेमाल पंजाब में करेंगे. हम मिलकर काम करेंगे. हमारी पार्टी अपने काम के लिए जानी जाती है. आज की बैठक में फैसला हुआ कि आने वाले दो सालों में हम पंजाब को एक ऐसा मॉडल बनाएंगे, जिसे पूरा देश देखेगा. पंजाब हमेशा सभी लड़ाइयों में सबसे आगे रहा है.'

India News
अगला लेख