बिहार में प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज को लेकर JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक बयान दिया है जो सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. JDU का PK पर टैक्स चोरी का आरोप. जेडीयू ने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के वित्तीय स्रोतों पर सवाल उठाया है. नीरज कुमार ने आरोप लगाया है कि पार्टी को जॉय ऑफ लिविंग ग्लोबल फाउंडेशन से फंडिंग हो रही है. ये एक चैरिटेबल ट्रस्ट है जिसके जरिए जन सुराज को फंडिंग की जा रही है.