स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी को मिलेगी विकास की रफ्तार! जानिए पहले चरण का पूरा रास्ता
इस स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी पटना को एक ऐतिहासिक तोहफा मिलने वाला है - मेट्रो सेवा की शुरुआत! 15 अगस्त को मलाही पकड़ी से न्यू ISBT तक 6.2 किमी रूट पर ट्रायल रन शुरू होने की पूरी तैयारी है. खेमनीचक को छोड़ बाकी चार मेट्रो स्टेशन लगभग तैयार हैं, जहां आधुनिक सुविधाएं जैसे प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर, ऑटो फेयर मशीन, और एस्केलेटर लगाए जा चुके हैं.

इस स्वतंत्रता दिवस पर बिहार की राजधानी पटना को एक ऐतिहासिक सौगात मिलने जा रही है. 15 अगस्त को पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर पर मेट्रो सेवा शुरू होने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं. मेट्रो परियोजना न सिर्फ शहरवासियों के आवागमन को सुगम बनाएगी, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार भी खोलेगी.
राजधानी की सबसे बड़ी परिवहन परियोजना के तहत मेट्रो सेवा का ट्रायल रन जल्द शुरू होने वाला है. निर्माण एजेंसियां दो शिफ्टों में कार्य कर रही हैं और अंतिम तैयारियां जोरों पर हैं. यह मेट्रो परियोजना पटना को एक आधुनिक और स्मार्ट शहर के रूप में उभारने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी.
मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक ट्रैक बिछाने का कार्य पूर्ण
पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर में मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक 6.2 किलोमीटर लंबे रूट पर ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो गया है. इस रूट पर पांच मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित हैं. मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और न्यू आईएसबीटी.
शुरुआती चरण में खेमनीचक को छोड़कर बाकी चार स्टेशनों पर मेट्रो परिचालन शुरू किया जाएगा. इन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर, ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन मशीन, एस्केलेटर, और गेट सिस्टम जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं लगाई जा रही हैं, जो लगभग अंतिम चरण में हैं.
सुरक्षा मानकों का हो रहा सख्त पालन
निर्माण कार्य के दौरान सभी सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. मेट्रो डिपो में वॉशिंग और मेंटेनेंस पिट, कंट्रोल रूम, विद्युत सब-स्टेशन, वर्कशॉप शेड, इंस्पेक्शन शेड और ट्रैक यूनिट का कार्य भी लगभग पूर्ण हो चुका है। परियोजना के हर पहलू में उच्चतम गुणवत्ता और सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है.
मेट्रो रैक पटना पहुंची, ट्रायल रन की तैयारी तेज़
हाल ही में तीन बोगियों की एक मेट्रो रैक पूणे से पटना पहुंची है. इसके ट्रायल रन को लेकर निर्माण एजेंसियां लगातार काम कर रही हैं. आगामी 15 अगस्त को इस रूट पर मेट्रो परिचालन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिससे राजधानी के नागरिकों को एक नई यात्रा सुविधा का अनुभव मिलेगा.
रोजगार और विकास को मिलेगा बढ़ावा
पटना मेट्रो न केवल आवागमन को आसान बनाएगी, बल्कि यह युवाओं के लिए नौकरियों के नए अवसर पैदा करेगी. तकनीकी, सुरक्षा, संचालन और रखरखाव से जुड़े कई क्षेत्रों में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा. साथ ही, यह परियोजना पटना के शहरी विकास को नई ऊंचाई देगी.