Begin typing your search...

PM मोदी को मां की गाली देने पर पटना में जमकर बवाल, बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर भांजी लाठियां, देखें पांच Video

बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच तीखा टकराव देखने को मिला. मामला उस विवाद से जुड़ा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी. इसी के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया, जिसके बाद दोनों दलों के बीच जमकर नारेबाजी और धक्का-मुक्की हुई. सोशल मीडिया पर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता एक दूसरे पर झंडे से मारपीट कर रहे हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए ऐसे में उन पांच वीडियो पर नजर डालते हैं.

PM मोदी को मां की गाली देने पर पटना में जमकर बवाल, बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर भांजी लाठियां, देखें पांच Video
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 29 Aug 2025 2:09 PM IST

PM Modi Abuse Row: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच तीखा टकराव देखने को मिला. मामला उस विवाद से जुड़ा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी. इसी के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया, जिसके बाद दोनों दलों के बीच जमकर नारेबाजी और धक्का-मुक्की हुई. सोशल मीडिया पर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता एक दूसरे पर झंडे से मारपीट कर रहे हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए ऐसे में उन पांच वीडियो पर नजर डालते हैं.

विवाद बढ़ने पर नेताओं के बयान भी और भड़काऊ हो गए. कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ओर से एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए गए. कांग्रेस ने सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा तो वहीं बीजेपी ने चेतावनी दी कि “बिहार का हर बेटा कांग्रेस को इसका जवाब देगा.

कांग्रेस का पलटवार- "सरकार की मिलीभगत से हो रहा सब कुछ"

कांग्रेस कार्यकर्ता डॉ. अशुतोष ने बीजेपी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए नीतीश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। यह सब सरकार की मिलीभगत से हो रहा है. नीतीश कुमार गलत कर रहे हैं.

बीजेपी का हमला: 'हर बेटा देगा जवाब'

बीजेपी नेता नितिन नबीन ने कांग्रेस पर तीखा पलटवार करते हुए कहा, “मां का अपमान करने के लिए कांग्रेस को बिहार का हर बेटा मुंहतोड़ जवाब देगा। हम इसका बदला लेकर रहेंगे. जैसे ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन शुरू किया, कांग्रेस समर्थक भी मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते नारेबाजी और हंगामा शुरू हो गया। हालात बिगड़ते देख पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए.

विवाद की जड़

गौरतलब है कि कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई थी। इस घटना के बाद से बिहार की सियासत गरमा गई है और बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है. इस विवाद ने बिहार की राजनीति को और गरमा दिया है. दोनों दल अब एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। जहां कांग्रेस इसे सरकार की साजिश बता रही है, वहीं बीजेपी कांग्रेस को "जनता से माफी मांगने" की सलाह दे रही है.

कांग्रेस और राजद समर्थकों द्वारा 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां को लेकर अपमानजनक शब्द कहे जाने पर जदयू सांसद लवली आनंद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.उन्होंने कहा, 'यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

आप विपक्ष में हैं और आपका काम विरोध करना है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री को गाली देना और उनकी मां के बारे में अपमानजनक भाषा बोलना किसी भी तरह से माफ़ करने योग्य नहीं है। इस तरह की बात कहकर आप खुद को ही नुकसान पहुंचा रहे हैं. प्रधानमंत्री या उनकी दिवंगत मां का अपमान करना कतई उचित नहीं है और यह बहुत ही नकारात्मक छवि पेश करता है.

बिहार
अगला लेख