धनकुबेर इंजीनियर का कारनामा, रेड से पहले रातभर करोड़ों रुपये जला जाम की नालियां! 40 लाख कैश बरामद
EOW Raid Patna: एक से बढ़कर एक भ्रष्टाचार की कहानियां आम लोगों को चौंकाती रहती हैं, लेकिन पटना का ताजा मामला तो हैरान करने वाला है. आय से अधिक संपत्ति (DA) की जांच से पहले सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ने ऐसा कदम उठाया कि देश भर में इसकी चर्चा शुरू हो गई. करोड़ों रुपये के नोटों की राख नालियों में फंसी मिली और छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकदी बरामद हुईं. पटना पुलिस ने भी मामला सामने आने के बाद एसआईटी गठित जांच शुरू कर दी है.
Raid In Vinod Rai Residence: बिहार की राजधानी पटना में एक इंजीनियर के घर पर हुई EOW (आर्थिक अपराध शाखा) की रेड में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आय से अधिक संपत्ति की जांच से बचने के लिए इंजीनियर ने रातभर नोटों की गड्डियां जलाईं. इतना ही नहीं, जली हुई करेंसी को इंजीनियर और उसकी पत्नी ने नालियों में बहाने की कोशिश की, जिससे नालियां जाम हो गईं. इसके बावजूद ईओडब्ल्यू की टीम ने सुबह में रेड के दौरान घर से 40 लाख कैश बरामद किया.
सूत्रों के मुताबिक सीनियर इंजीनियर (SE) को EOW रेड की भनक लग गई थी. इसी डर से उसने रातभर नोटों की गड्डियां जलाना शुरू कर दिया. जली हुई करेंसी को पानी के साथ बहाने की कोशिश इंजीनियर ने पत्नी के साथ मिलकर की. दोनों के इस हरकत से राख और अधजली गड्डियों ने नालियां जाम कर दीं. बताया जा रहा है कि एसई ने दो से तीन करोड़ रुपये रात में जला दिए.
नोटों की राख देख पड़ोसी हैरान
दरअसल, स्टेट आर्थिक अपराध ब्यूरो की टीम ने जब सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के घर पहुंची तो नालियों से निकल रही राख और करेंसी के टुकड़े देखकर जांच अधिकारी हैरान रह गए. भारी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर जमा हो गए. जब ईओडब्ल्यू की टीम ने टीम ने घर की तलाशी ली तो 40 लाख रुपये से ज्यादा नकदी के अलावा कई दस्तावेज और अकूत संपत्ति से जुड़े दस्तावेज मिले. अब भ्रष्टाचार के इस मामले की जांच ईओडब्लू और एसआईटी की टीमें कर रही हैं.
स्थानीय लोग इस घटनाक्रम को देखकर हैरान रह गए. कॉलोनी में फैली नोटों की राख और अधजले टुकड़े लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. हर कोई यही सवाल कर रहा था कि आखिर कोई इतना पैसा जलाने की कोशिश क्यों करेगा?
क्या है SE विनोद राय के भ्रष्टाचार की कहानी?
सूत्रों के अनुसार सीनियर इंजीनियर विनोद राय बीती यानी 22 अगस्त को सीतामढ़ी से नोटों का जखीरा लेकर पटना के लिए चले थे. इसकी भनक ईओयू को लग गई. रात में ही ईओयू की टीम उनके पटना स्थित आवास पर पहुंच गई. इससे पहले इंजीनियर सारा पैसा पटना आवास पहुंचा दिया गया था. जब ईओयू की टीम रेड मारने पहुंची तो इंजीनियर की पत्नी दीवार बनकर मेन गेट पर खड़ी हो गई. उसने ईओयू टीम से कहा कि वह घर में अकेली है. महिला की इस बात पर अफसरों के रेड शुरू करने के लिए सुबह होने का इंतजार करना पड़ा.
जांच में जुटी EOW की टीम
ईओडब्लू की टीम ने सुबह होते ही छापेमारी शुरू कर दी. इस बीच गिरफ्तारी के डर से परेशान इंजीनियर रात भर घर में बैठकर 2 से 3 करोड़ रुपये को जलाता रहा. इतने नोट जलाने के बावजूद आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम ने इंजीनियर के घर से करीब 40 लाख रुपये बरामद की. भ्रष्टाचारी और कालेधन के नए कुबेर का नाम विनोद राय है.
विनोद राय ग्रामीण कार्य विभाग में एसई के पद पर तैनात है. पुलिस ने विनोद और उनकी पत्नी को नोट जलाने और सबूत मिटाकर सरकारी काम में बाधा डालने के आरोपों में गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि इंजीनियर ने रिश्वत के जरिए कुल कितनी संपत्ति अर्जित की और कितनी नकदी जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की. बरामद कैश की गिनती और दस्तावेजों की जांच जारी है.
जेवरात और अकूत संपत्ति के दस्तावेज बरामद
बिहार आर्थिक अपराध विभाग की टीम ने तलाशी के दौरान 26 लाख रुपए मूल्य के सोने, चांदी के जेवरात, बीमा पॉलिसी के कागजात एवं चल तथा अचल संपत्ति के दस्तावेज व इनोवा क्रिस्टा गाड़ी भी बरामद की है. बीमा पॉलिसी एवं दस्तावेजों का मूल्यांकन किया जा रहा है. वहीं, विनोद नाय और उसकी पत्नी बबली राय से जांच अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.
एसआईटी करेगी जांच
एएसपी कुमार इंद्रप्रकाश तथा डीएसपी सह थाना अध्यक्ष राकेश कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी के साथ एक एसआइटी का गठन किया. राजधानी के अगम कुआं थाना स्थित भूतनाथ रोड स्थित निवास पर सत्यापन और तलाशी की कार्रवाई को शुरू की.





