Begin typing your search...

23 दिन पहले हुई शादी, अचानक कहां गायब हुई कृषि विभाग की अफसर आर्यमा दीप्ति? आखिरी बार भाई से हुई थी बात

पटना में कृषि विभाग की ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर अर्यमा दीप्ति के अचानक लापता होने से हड़कंप मच गया है. 26 दिसंबर की शाम से उनका कोई पता नहीं चल पाया है. परिवार, पति और पुलिस सभी उनकी सुरक्षित वापसी को लेकर चिंतित हैं. अर्यमा की आखिरी बातचीत उसी दिन शाम करीब 4 बजे अपने भाई डॉ. लरकेशबर नारायण से हुई थी.

23 दिन पहले हुई शादी, अचानक कहां गायब हुई कृषि विभाग की अफसर आर्यमा दीप्ति? आखिरी बार भाई से हुई थी बात
X
( Image Source:  X/ @GarimaBharti19 )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 27 Dec 2025 3:42 PM

पटना में कृषि विभाग की ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर अर्यमा दीप्ति के अचानक लापता होने से हड़कंप मच गया है. 26 दिसंबर की शाम से उनका कोई पता नहीं चल पाया है. परिवार, पति और पुलिस सभी उनकी सुरक्षित वापसी को लेकर चिंतित हैं. अर्यमा की आखिरी बातचीत उसी दिन शाम करीब 4 बजे अपने भाई डॉ. लरकेशबर नारायण से हुई थी, जिसके बाद से उनका मोबाइल बंद है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अर्यमा की शादी को महज 23 दिन ही हुए थे. उनकी शादी शुभम से हुई थी, जो पटना में CA हैं. शादी के कुछ ही दिनों बाद इस तरह उनका लापता होना कई सवाल खड़े कर रहा है.

शाम 4 बजे हुई आखिरी बातचीत

परिजनों के मुताबिक, 26 दिसंबर की शाम करीब 4 बजे अर्यमा ने घर पर कॉल कर बताया था कि वह ऑफिस के काम से घर आई हैं. इसके बाद से उनसे किसी भी तरह का संपर्क नहीं हो पाया. अर्यमा के पति शुभम ने बताया “कल दोपहर 2 बजे तक बात हुई थी. उसके बाद शाम 4 बजे घर से कॉल आया और बताया कि वह ऑफिस के काम से घर आई हैं. इसके बाद उनका कोई संपर्क नहीं हुआ.”

अथमलगोला ब्लॉक में थीं तैनात

अर्यमा दीप्ति कृषि विभाग में ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर के पद पर कार्यरत थीं और अथमलगोला ब्लॉक में पोस्टेड थीं. वह मूल रूप से पटना के हनुमान नगर की रहने वाली थीं, जबकि बख्तियारपुर जंक्शन के पास किराए के मकान में रह रही थीं. अर्यमा के लापता होने के बाद बख्तियारपुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है.

जांच में जुटी पुलिस, खंगाल रही CCTV फुटेज

पुलिस टीम अर्यमा के ऑफिस, परिवार के सदस्यों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही बख्तियारपुर जंक्शन और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि उनकी आखिरी लोकेशन का पता लगाया जा सके.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और अर्यमा दीप्ति का जल्द से जल्द पता लगाने के प्रयास जारी हैं. आम लोगों से अपील की गई है कि अगर किसी ने अर्यमा को कहीं देखा हो या उनके बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत नजदीकी थाने या पुलिस को सूचित करें.

बिहार
अगला लेख