'कदम रख देले बानी त पीछे ना हटब', पवन सिंह और पत्नी ज्योति सिंह लड़ेंगे बिहार का विधानसभा चुनाव
भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने घोषणा की है कि वे इस साल बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. पहले वे लोकसभा चुनाव 2024 में काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी थे. उनकी पत्नी ज्योति सिंह भी चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं. लोकसभा चुनाव में हार के बावजूद उनकी राजनीतिक रणनीति पर अटकलें जारी हैं.

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सिंगर और एक्टर पवन सिंह अब बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने यह घोषणा की कि वे इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाएंगे. जमशेदपुर में अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी.
जब उनसे चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "मैंने पहले ही कहा था कि मेरी जीत से ज्यादा चर्चा मेरी हार की होती है." यह बयान उनके राजनीतिक सफर की दृढ़ता को दर्शाता है. उन्होंने भोजपुरी में कहा कि 'लड़ेंगे ना भैया, जब कदम रख देले बानी, त पीछे ना हटब.'
निर्दलीय लड़े थे लोकसभा चुनाव
बीजेपी में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि ये तो समय ही बताएगा. पवन सिंह ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार के काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था, लेकिन भाकपा (माले) के प्रत्याशी राजा राम सिंह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद उनका राजनीतिक जोश कम नहीं हुआ. अब उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वे विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरेंगे. जब उनसे पूछा गया कि वे किस पार्टी से जुड़ेंगे, तो उन्होंने कहा कि अभी कुछ तय नहीं है और सही समय पर इसका खुलासा होगा.
पहले थे बीजेपी के सदस्य
बता दें, पवन सिंह पहले बीजेपी के सदस्य रह चुके हैं. भाजपा ने उन्हें पश्चिम बंगाल के आसनसोल से लोकसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था, जिसे उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से अस्वीकार कर दिया था. बाद में उन्होंने बिहार के काराकाट से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ा. इस फैसले के चलते भाजपा ने उन्हें 22 मई 2024 को 'पार्टी विरोधी गतिविधियों' और 'पार्टी की छवि खराब करने' के आरोप में निष्कासित कर दिया था. इसके बावजूद अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे फिर से भाजपा में वापसी कर सकते हैं.
पत्नी ज्योति भी लड़ेंगी चुनाव
पवन सिंह की राजनीतिक सक्रियता के साथ उनकी पत्नी ज्योति सिंह भी चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही हैं. हाल ही में रोहतास के डेहरी ऑन सोन में एक पारिवारिक समारोह के दौरान उन्होंने संकेत दिया कि वे जल्द ही अपनी पार्टी और विधानसभा सीट की घोषणा करेंगी. इस बयान के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि वे भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं. यदि ऐसा होता है, तो यह पवन सिंह के राजनीतिक भविष्य के लिए भी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. इसके साथ ही ज्योति सिंह ने बिहार के चर्चित नेता आनंद मोहन से भी मुलाकात की थी.