Begin typing your search...

3 करोड़ की गाड़ी, 3.28 करोड़ का लोन और 25 करोड़ की संपत्ति, जानें कितने अमीर हैं खेसारी लाल यादव

खेसारी यादव की इस वित्तीय घोषणा ने अब बिहार की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है. एक तरफ उनकी संपत्ति और सफलता को देखकर समर्थक उन्हें एक 'मेहनत से सफलता पाने वाले आम आदमी' का प्रतीक मान रहे हैं.

3 करोड़ की गाड़ी, 3.28 करोड़ का लोन और 25 करोड़ की संपत्ति, जानें कितने अमीर हैं खेसारी लाल यादव
X
( Image Source:  Instagram : khesari_yadav )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 19 Oct 2025 1:24 PM

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और अब राजनीति में अपनी नई पारी की शुरुआत कर रहे राजद (RJD) उम्मीदवार शत्रुघ्न यादव उर्फ खेसारी यादव ने अपने चुनावी हलफनामे के ज़रिए अपनी संपत्ति और आपराधिक मामलों का पूरा ब्योरा सार्वजनिक कर दिया है. यह हलफनामा उनके आर्थिक और व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों को सामने लाता है, जिन पर अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. 43 वर्षीय खेसारी यादव के हलफनामे में यह जानकारी सामने आई है कि उन पर धोखाधड़ी से जुड़ा एक आपराधिक मामला दर्ज है. हालांकि, इसके अलावा उनके खिलाफ किसी अन्य गंभीर आरोप का उल्लेख नहीं किया गया है.

खेसारी यादव ने अपने हलफनामे यानी एफिडेविट में बताया है कि उनके पास कुल चल और अचल संपत्ति मिलाकर लगभग ₹24.8 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसमें सबसे ज़्यादा हिस्सा उनकी चल संपत्ति का है, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹16.89 करोड़ बताई गई है. उनकी चल संपत्ति में शामिल हैं- ₹5 लाख रुपये नकद, ₹9.24 करोड़ रुपये बैंक में जमा, ₹4.25 करोड़ रुपये बीमा योजनाओं में निवेश और उनकी चर्चित डिफेंडर SUV गाड़ी, जिसकी कीमत लगभग ₹3 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, उनके पास लगभग 350 ग्राम सोना भी है।

रियल ई-स्टेट डिटेल

खेसारी यादव की रियल ई-स्टेट की कुल कीमत ₹7.91 करोड़ रुपये बताई गई है. इसमें मुख्य रूप से उनकी 1.203 एकड़ कृषि भूमि और रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज शामिल हैं. बताया गया है कि उन्होंने अपने गांव और शहर दोनों जगह प्रॉपर्टीज खरीदी हुई है. खेसारी यादव की पत्नी चंदा देवी भी प्रॉपर्टीज के मामले में पीछे नहीं हैं. उनके नाम पर ₹90 लाख की चल संपत्ति और ₹6.49 करोड़ की रियल ई-स्टेट दर्ज है. उनके पास दो स्कूटी और एक स्कॉर्पियो कार भी है.

लोन और टैक्स भुगतान

दोनों पति-पत्नी पर मिलाकर कुल ₹3.28 करोड़ रुपये का कर्ज़ है, जो अलग-अलग निवेश और संपत्तियों से जुड़ा हुआ है. आर्थिक पारदर्शिता दिखाते हुए खेसारी यादव ने बताया कि उन्होंने वित्त वर्ष 2023-24 में ₹73.55 लाख रुपये आयकर के रूप में जमा किए हैं. वहीं, उनकी पत्नी चंदा देवी ने ₹6.93 लाख रुपये का टैक्स अदा किया है.

राजनीतिक प्रभाव और छवि

खेसारी यादव की इस वित्तीय घोषणा ने अब बिहार की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है. एक तरफ उनकी संपत्ति और सफलता को देखकर समर्थक उन्हें एक 'मेहनत से सफलता पाने वाले आम आदमी' का प्रतीक मान रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ विपक्ष उनके खिलाफ दर्ज मामले को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहा है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी लोकप्रियता हासिल करने के बाद अब खेसारी यादव ने राजद के उम्मीदवार के रूप में राजनीति में कदम रखा है. उनके मैदान में उतरने से चुनावी चर्चा अब 'खेसारी वर्सेज बाकी उम्मीदवारों' के इर्द-गिर्द घूमने लगी है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025
अगला लेख