दीदी ने लड़का छेड़ दिया... शिकायत के बाद पहुंच गई थाने; वायरल Video पर यूजर्स ने कहा- हमारी छोरियां छोरों से कम है के
बिहार के अररिया जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पहली बार एक लड़के ने लड़की पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. हैरानी की बात यह है कि जिस लड़की पर आरोप है, उसने खुद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर हंसते हुए स्वीकार भी किया कि उसने युवक को सड़क पर छेड़ा था. वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं और इसे “जेंडर इक्वैलिटी का असली उदाहरण” बता रहे हैं. यह घटना समाज में बदलते व्यवहार पर बड़ा सवाल भी उठाती है.
भारत में रोजाना देश के अलग-अलग कोनों से महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़छाड़, भद्दे कमेंट्स या गलत तरीके से छूने की खबरें आती रहती हैं. चाहे बस हो, ट्रेन हो, सड़क हो, ऑफिस जाती हुई लड़की हो या स्कूल-कॉलेज की छात्रा, कई बार लड़के या पुरुष गुजरते हुए फब्तियां कसते हैं, सीटी बजाते हैं या गंदी-गंदी बातें करते हैं.
ज्यादातर लड़कियायां तो डर की वजह से चुप रहती हैं या गुस्सा दबाकर आगे बढ़ जाती हैं. हमारे समाज में यह दुर्भाग्य से इतना आम हो गया है कि कई लड़कियां इसे अपनी जिंदगी का हिस्सा मानने लगी हैं. अब तो यह समस्या सोशल मीडिया पर भी पहुंच गई है, जहां अनजान लड़के गंदे मैसेज और कमेंट्स करते हैं.
लड़की ने कर दी छेड़छाड़
लेकिन अब एक नया और हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पहली बार ऐसा हुआ है कि एक लड़के ने लड़की पर ही छेड़छाड़ का आरोप लगाया है!. जी हां, बिहार के अररिया जिले के भरगामा थाने में एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई कि एक लड़की ने सड़क पर सार्वजनिक जगह उसे छेड़ा, परेशान किया. यह सुनकर हर कोई चौंक गया क्योंकि आमतौर पर हम इसके उल्टा ही सुनते आए हैं.
हंसते-मुस्कुराते किया कबूल
सबसे मजेदार और हैरान करने वाली बात यह है कि जिस लड़की पर आरोप लगा है, उसने खुद इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया और हंसते-मुस्कुराते कबूल भी कर लिया! वायरल वीडियो में लड़की बहुत बेफिक्र अंदाज में कह रही है- अरे मैं पहली बार पुलिस स्टेशन जा रही हूं अभी-अभी मैंने एक लड़के को छेड़ दिया था, तो उसने मेरे खिलाफ केस कर दिया.'
यूजर्स के मजेदार कमेंट्स
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और अब तक 50 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. लोग तरह-तरह के मजेदार और तंज भरे कमेंट्स कर रहे हैं- एक यूजर ने कहा, 'वाह दीदी वाह! सच में कलयुग आ गया.' दूसरे ने कहा, 'भाई तो जेंडर इक्वैलिटी में पूरा विश्वास रखता है.' तीसरे ने कहा, 'हमारी छोरियां छोरो से कम हैं क्या!.' एक अन्य ने कहा, 'अब लड़कों को भी लड़कियों का खौफ सताने लगा....फाइनली इक्वैलिटी आ गई!.' लोग इसे हंसी-मजाक के तौर पर ले रहे हैं और मीम्स बना रहे हैं, लेकिन यह घटना समाज को सोचने पर मजबूर भी कर रही है कि अब लड़कियां भी आगे बढ़कर ऐसा कर सकती हैं और लड़के भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.





