Begin typing your search...

मैं चाकर तुम स्वामी... बिहार में चढ़ गया चुनावी पारा, लालू यादव-राहुल गांधी पर बीजेपी का कार्टून वार

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी जंग सोशल मीडिया पर कार्टूनों के ज़रिए लड़ी जा रही है. बीजेपी ने राहुल गांधी को लालू यादव का चाकर दिखाते हुए पोस्ट जारी किया है. साथ ही पप्पू यादव और कन्हैया को मंच से हटाने की घटना को भी उछाला गया है। विपक्षी गठबंधन में असहमति अब खुलकर सामने आ रही है.

मैं चाकर तुम स्वामी... बिहार में चढ़ गया चुनावी पारा, लालू यादव-राहुल गांधी पर बीजेपी का कार्टून वार
X
( Image Source:  X/BJP4Bihar )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 20 July 2025 2:13 PM IST

बिहार की सियासत अब सोशल मीडिया के जरिए कटाक्षों और कार्टूनों के नए दौर में दाखिल हो चुकी है. जिस तरह दिल्ली में राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर व्यंग्य के हथियार चला रही थीं, अब वही ट्रेंड बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सामने आया है. पोस्टर, मीम और वीडियो अब चुनावी रणनीति का हिस्सा बन चुके हैं.

बीजेपी बिहार यूनिट ने हाल ही में एक व्यंग्यात्मक कार्टून जारी किया जिसमें राहुल गांधी को लालू यादव के सामने हाथ जोड़कर खड़ा दिखाया गया. कैप्शन में लिखा गया, "मैं चाकर, तुम स्वामी." इस कार्टून में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पूरी तरह राजद सुप्रीमो के अधीन दिखाया गया, जबकि बाकी नेता हैरानी जताते हुए कहते हैं, "राहुल जी को क्या हो गया है?"

भाजपा प्रवक्ता ने साधा निशाना

बीजेपी प्रवक्ता ने इस मुद्दे को और उछालते हुए कहा कि बिहार कांग्रेस को लालू यादव ने अपनी 'चाकरी' पर रखा है. उनके मुताबिक, कांग्रेस के नेता अब स्वतंत्र निर्णय नहीं ले सकते, क्योंकि राजद की मर्जी से ही उनकी राजनीतिक गतिविधियां तय होती हैं. प्रवक्ता ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी खुद भी अपनी पार्टी के नेताओं को ‘चाकर’ से कम नहीं समझते.

कांग्रेस नेताओं को मंच से दूर रखने पर विवाद

बीजेपी का हमला सिर्फ कार्टून तक सीमित नहीं रहा. हाल में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को मंच से दूर रखने का मुद्दा भी उछाला गया. कहा जा रहा है कि यह फैसला तेजस्वी यादव के दबाव में लिया गया, जिससे कांग्रेस और राजद के रिश्तों की असहजता फिर उजागर हो गई है.

लालू के गुस्से का वीडियो किया शेयर

बीजेपी ने एक और वीडियो पोस्ट किया जिसमें लालू यादव कथित तौर पर कांग्रेस नेताओं पर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में लालू बार-बार यह कहते सुनाई देते हैं, "राहुल गांधी से कहें हम!" हालांकि वीडियो की तारीख स्पष्ट नहीं है, लेकिन इसे बीजेपी ने मौजूदा गठबंधन की अंतर्कलह के प्रतीक के रूप में प्रचारित किया है.

चुनावी माहौल में कटाक्षों की गर्मी

बिहार में चुनावी पारा चढ़ रहा है और इसके साथ ही पार्टियों के बीच व्यंग्य की होड़ भी तेज हो गई है. पोस्टर, कार्टून और वायरल वीडियो के जरिए अब पार्टियां न केवल अपनी बात कह रही हैं, बल्कि जनता की सोच को दिशा देने का प्रयास भी कर रही हैं. इससे साफ है कि इस बार बिहार चुनाव में डिजिटल कटाक्ष एक बड़ा चुनावी हथियार बनने जा रहा है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025
अगला लेख