CRPF ने मोकामा को बनाया छावनी! किस गाड़ी से कुचलकर हुई थी दुलारचंद यादव की हत्या, ढूंढने में लगी CID
मोकामा के तारतर गांव में दुलारचंद यादव की हत्या के बाद जांच ने नया मोड़ ले लिया है. गोली मारने के बाद कार से कुचलकर की गई हत्या में अब CID भी शामिल हो गई है. 80 से अधिक गिरफ्तारियां, 15 से पूछताछ, लेकिन हथियार और कार का अब तक कोई सुराग नहीं. अनंत सिंह से रिमांड पर पूछताछ की तैयारी, घटना के वीडियो फुटेज से हो रही पहचान. पुलिस, STF और अर्धसैनिक बल लगातार छापेमारी में जुटे हुए हैं.
30 अक्टूबर की शाम, मोकामा विधानसभा के तारतर गांव में हुई एक ऐसी वारदात ने पूरे बिहार की राजनीति, पुलिस प्रशासन और गांव के माहौल को झकझोर दिया. चुनाव प्रचार के बीच हुई झड़प ने अचानक हिंसक मोड़ लिया और दुलारचंद यादव की दर्दनाक मौत ने सवाल खड़ा कर दिया—क्या यह सिर्फ चुनावी भिड़ंत थी या इसके पीछे कोई सोची-समझी साज़िश छुपी है? गोली मारे जाने के बाद कार से कुचलकर की गई हत्या ने इस केस को आम क्राइम नहीं, बल्कि हाई-प्रोफाइल मर्डर में बदल दिया.
अब हालात इतने संदेहास्पद हैं कि स्थानीय पुलिस के साथ-साथ बिहार CID ने भी जांच अपने हाथ में ले ली है. हथियार कहां से आया? कार किसकी थी? उसे कौन चला रहा था? और सबसे बड़ा सवाल- क्या वास्तव में यह राजनीतिक रंजिश का नतीजा था? यह मामला धीरे-धीरे एक बड़ी जांच का केंद्र बन चुका है, जिसमें नाम जुड़ा है बाहुबली छवि वाले पूर्व विधायक अनंत सिंह का.
CID की एंट्री, जांच अब दोहरी रफ्तार से
तारतर गांव में हुई हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए अब CID की एक अलग टीम बनाई गई है. यह जांच पुलिस के साथ-साथ समानांतर चलेगी ताकि किसी भी तरह की पक्षपात या लीपापोती की गुंजाइश न बचे. जांच पूरी होने के बाद CID अपनी रिपोर्ट पुलिस को सौंपेगी.
80 गिरफ्तार, 15 से पूछताछ, लेकिन हथियार-गाड़ी अभी गायब
पुलिस अब तक 80 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और रविवार को 15 लोगों से पूछताछ भी हुई. लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि घटना में इस्तेमाल हुए हथियार और दुलारचंद को कुचलने वाली कार अभी तक बरामद नहीं हो पाई है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला नया पेंच
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट है कि दुलारचंद की मौत गोली से नहीं, बल्कि दिल और फेफड़ों में गंभीर चोट लगने से हुई, यानी कार से कुचलना ही मौत का मुख्य कारण बना. इससे जांच का फोकस अब उस वाहन पर शिफ्ट हो गया है जिसने वारदात को अंजाम दिया.
अनंत सिंह से होगी रिमांड पर पूछताछ
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस्तेमाल हुआ हथियार किसका था और वह कहां से लाया गया. इसके लिए पूर्व विधायक अनंत सिंह को रिमांड पर लेने की तैयारी है. उनसे उस गाड़ी और हथियार दोनों के बारे में पूछताछ की जाएगी.
घटना के वक्त वहीं मौजूद थे अनंत सिंह
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि वारदात के दौरान अनंत सिंह और पीयूष प्रियदर्शी का काफिला वही से गुजर रहा था. इसी बीच दोनों गुटों में झड़प हुई और वहीं दुलारचंद को गोली मारकर कुचल दिया गया. इसी आधार पर पुलिस ने शनिवार को अनंत सिंह को गिरफ्तार किया.
चार केस दर्ज, दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमलावर
वारदात के बाद दोनों राजनीतिक खेमों ने एक-दूसरे पर केस दर्ज करवाया है. कुल 4 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें एक पक्ष ने जदयू प्रत्याशी को मुख्य आरोपित बताया, जबकि दूसरे पक्ष ने अनंत सिंह को नामजद आरोपी बनाया है. मामला पूरी तरह राजनीतिक रंग ले चुका है.
13 कंपनियां फोर्स, STF और QRT की तैनाती
मोकामा में हालात बेकाबू न हों, इसके लिए पुलिस ने 13 कंपनियां अर्धसैनिक बलों की तैनात कर दी हैं. साथ ही STF की 2 यूनिट और 4 QRT टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं. गांव से लेकर हाईवे तक पुलिस की कड़ी निगरानी है.
वीडियो फुटेज बना सबसे बड़ा सबूत
पुलिस अब उस CCTV और मोबाइल फुटेज के आधार पर पहचान कर रही है, जिसके जरिए घटना के पहले और बाद की स्थिति सामने आ रही है. इसी वीडियो में कई संदिग्ध चेहरे दिखे हैं, जिन्हें जल्द हिरासत में लिया जा सकता है.





