Begin typing your search...

पटना में CNLU का भव्य दीक्षांत समारोह! बेस्ट गर्ल स्टूडेंट सेवल जैन को मिला इंदु प्रभा सिंह अवॉर्ड, मां ने ग्रहण किया सम्मान

पटना में चाणक्य नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट का पांचवां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत मुख्य अतिथि रहे. समारोह में 1100 से अधिक छात्रों को UG, PG और PhD की डिग्रियां दी गईं. बेस्ट गर्ल स्टूडेंट सेवल जैन को स्वर्गीय जस्टिस इंदु प्रभा सिंह अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. जस्टिस सूर्यकांत ने छात्रों को न्यायपालिका में उत्कृष्ट योगदान देने की प्रेरणा दी.

पटना में CNLU का भव्य दीक्षांत समारोह! बेस्ट गर्ल स्टूडेंट सेवल जैन को मिला इंदु प्रभा सिंह अवॉर्ड, मां ने ग्रहण किया सम्मान
X

CNLU convocation ceremony, Seval Jain received Indu Prabha Singh Award: बिहार की राजधानी पटना में चाणक्य नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट का पांचवां दीक्षांत समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया. इस समारोह में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उनके साथ पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सुधीर सिंह, बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, एडवोकेट जनरल पीके शाही सहित सुप्रीम कोर्ट और पटना हाई कोर्ट के कई वरिष्ठ न्यायाधीश मंच पर मौजूद रहे.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

दीक्षांत समारोह के दौरान लॉ स्नातक (UG) के 761 छात्रों, पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) के 339 छात्रों और 34 पीएचडी शोधार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गईं. यह समारोह छात्रों के लिए शिक्षा से पेशेवर जीवन की ओर बढ़ने का एक महत्वपूर्ण पड़ाव बना.

सेवल जैन को मिला इंदु प्रभा सिंह अवार्ड

इस अवसर पर वर्ष 2019 से 2024 की बेस्ट गर्ल स्टूडेंट सेवल जैन को पटना हाई कोर्ट की प्रथम महिला न्यायाधीश स्वर्गीय इंदु प्रभा सिंह के नाम पर दिए जाने वाले प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. हालांकि सेवल जैन इस समय भारत में मौजूद नहीं थीं. इसलिए उनकी ओर से उनकी मां डिंपल जैन ने यह सम्मान ग्रहण किया.

'बेटी की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम'

अवार्ड प्राप्त करने के बाद डिंपल जैन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उनके परिवार के लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी इस सम्मान को लेकर बेहद खुश है, लेकिन विदेश में होने के कारण वह समारोह में शामिल नहीं हो सकी. उन्होंने इस उपलब्धि को बेटी की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम बताया.

पूरे परिवार के लिए यह अत्यंत गौरवशाली क्षण है: सुमिता सिंह

वहीं, पटना हाई कोर्ट की प्रथम महिला जज स्वर्गीय इंदु प्रभा सिंह की पुत्री सुमिता सिंह ने भी इस अवसर पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने कहा कि उनके और पूरे परिवार के लिए यह अत्यंत गौरवशाली क्षण है कि उनकी मां के नाम से न्यायपालिका में जाने वाले विद्यार्थियों को प्रेरित करने वाला पुरस्कार दिया जा रहा है. उन्होंने इसे चाणक्य नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट की एक प्रेरणादायक पहल बताया.

जस्टिस सूर्यकांत ने छात्रों को दी कड़ी मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य पर केंद्रित रहने की सलाह

मुख्य अतिथि जस्टिस सूर्यकांत ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी भविष्य में न्यायपालिका और विधि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करें, यही उनकी शुभकामनाएं हैं. उन्होंने छात्रों को कड़ी मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य पर केंद्रित रहने की सलाह दी ताकि वे न्यायपालिका में ऊंचा मुकाम हासिल कर सकें.

बिहार
अगला लेख