'अपनी मातृभूमि पर सम्मान मिलना गर्व की बात', चैंपियंस ऑफ बिहार अवार्ड मिलने पर बोले शेखर सुमन; खान सर ने क्या कहा?
एक्टर शेखर सुमन को 17 मार्च को चैंपियंस ऑफ बिहार अवार्ड से सम्मानित किया गया. उनके अलावा, एक्ट्रेस नीतू चंद्रा और यूट्यूबर और शिक्षक खान सर को भी अवार्ड से सम्मानित किया गया. शेखर सुमन ने अवार्ड मिलने पर कहा कि अपनी मातृभूमि पर सम्मान मिलना गर्व की बात है. वहीं, नीतू चंद्रा और खान सर ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं...

Champions of Bihar Award: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने 17 मार्च को चैंपियंस ऑफ बिहार पुरस्कार से लोगों को सम्मानित किया. यह पुरस्कार इस बार एक्टर शेखर गुप्ता, एक्ट्रेस नीतू चंद्रा और यूट्यूबर और शिक्षक खान सर को दिया गया.
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने चैंपियंस ऑफ बिहार पुरस्कार देते हुए कहा, "मैं चाहता था कि इन विजेताओं के संघर्ष, समर्पण और उनकी यात्रा की कहानियां सभी को पता चले. इससे हमारे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी. हम सभी सफल लोगों के परिणाम तो देखते हैं, लेकिन उनके संघर्ष और उनकी यात्रा के बारे में बहुत कम जानते हैं.
ये भी पढ़ें :नीतीश कुमार के बेटे निशांत के पॉलिटिकल करियर को कौन करेंगे गाइड? तस्वीरों से हो गया साफ
'बदलाव के प्रति मेरी प्रतिबद्धता को आखिरकार पहचान मिली'
चैंपियंस ऑफ बिहार पुरस्कार से सम्मानित होने पर अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने कहा, "मुझे आखिरकार बदलाव के प्रति मेरी प्रतिबद्धता के लिए पहचाना गया है. बदलाव ही एकमात्र स्थायी सत्य है. राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाना सबसे बड़ी बात है. मैं बहुत खुश हूं."
'अपनी मातृभूमि पर सम्मान मिलना गर्व की बात"
अभिनेता शेखर सुमन ने पुरस्कार मिलने पर कहा, "मुझे गर्व महसूस हो रहा है. यह मेरे लिए बेहद खुशी की बात है कि मुझे अपनी मातृभूमि पर सम्मानित किया गया है.मैं आशा करता हूं कि जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है, उसे पूरी तरह निभा सकूं.
'देश के लिए काम करता रहूंगा'
चैंपियंस ऑफ बिहार पुरस्कार से सम्मानित होने पर खान सर ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "मुझे राज्यपाल से यह अवॉर्ड प्राप्त करके बहुत खुशी हो रही है. वे एक अत्यंत बुद्धिमान और विद्वान व्यक्ति हैं. मैं देश के लिए कार्य करता रहूंगा."
चैंपियंस ऑफ बिहार अवॉर्ड किसे मिलता है?
चैंपियंस ऑफ बिहार अवार्ड ऐसे लोगों को मिलता है, जिन्होंने अपने क्षेत्रों में अद्वितीय योगदान दिया है और बिहार का नाम रोशन किया है. यह पहल युवाओं को प्रेरित करने और संघर्ष की सच्ची कहानियों को सामने लाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है.