Begin typing your search...

आतंक का फन जब-जब उठेगा, भारत उसे बिल से खींचकर कुचल... ब्रिकमगंज से PM मोदी ने पाकिस्तान को फिर दी चेतावनी- 10 बातें

PM Modi News: पीएम मोदी ने शुक्रार को बिहार के बिक्रमगंज में करीब 50 हजार करोड़ योजना की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर बात की. उन्होंने कहा, भारत की बेटियों के सिंदूर की शक्ति क्या होती है, ये पाकिस्तान ने भी देखी और दुनिया ने भी देखी.

आतंक का फन जब-जब उठेगा, भारत उसे बिल से खींचकर कुचल... ब्रिकमगंज से PM मोदी ने पाकिस्तान को फिर दी चेतावनी- 10 बातें
X
( Image Source:  @BJP4India )

PM Modi Visit Bikramganj: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. एनडीए सत्ता में दोबारा सरकार बनाने के लिए अपनी ताकत लगा रही है और भाजपा काफी एक्टिव नजर आ रही है. इसी दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर हैं. अपनी यात्री के दूसरे दिन पीएम मोदी बिक्रमगंज पहुंचे. उन्होंने जनता को करोड़ों की सौगात दी.

प्रधानमंत्री ने बिहार के विकास के लिए 48,500 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद रहें. पीएम मोदी ने इस दौरान जनता की समस्या और विकास कार्यों के बारे में बता की.

पीएम मोदी का संबोधन

  1. पीएम मोदी ने संबोधन की शुरुआत में कहा, आज आप सब बड़ी संख्या में हमें आर्शीवाद देने आए हैं. आपका ये स्नेह और बिहार का ये प्यार मैं इसे हमेशा सर आंखों पर रखता हूं.
  2. पलगाम आतंकी हमले पर उन्होंने कहा, बिहार आया था और मैंने बिहार की धरती से देश से वादा किया था. हमने कहा दिया था कि आतंक और आतंक के आकाओं के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा और हमने वह किया.
  3. उन्होंने कहा, भारत की बेटियों के सिंदूर की शक्ति क्या होती है, ये पाकिस्तान ने भी देखी और दुनिया ने भी देखी. जिस पाकिस्तानी सेना की छत्रछाया में आतंकी खुद को सुरक्षित मानते थे. हमारी सेनाओं ने एक ही झटके में उनको भी घुटनों पर ला दिया.
  4. प्रधानमंत्री ने कहा, मां भारती की रक्षा हमारे BSF के जवानों के लिए सर्वोपरि है. 10 मई को सीमा पर BSF सब-इंस्पेक्टर इम्तियाज शहीद हो गए थे. मैं बिहार के इस वीर बेटे को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं.
  5. उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई न रुकी ही, न थमी है. आतंक का फन अगर फिर उठेगा, तो भारत उसे बिल से खींचकर कुचलने का काम करेगा.
  6. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश में 125 से ज्यादा जिले नक्सल प्रभावित थे, अब सिर्फ 18 जिले नक्सल प्रभावित बचे हैं. अब सरकार सड़क भी दे रही है, रोजगार भी दे रही है. वो दिन दूर नहीं जब माओवादी हिंसा का पूरी तरह से खात्मा हो जाएगा.
  7. वह कहते हैं, बिहार के लोग इस बात के गवाह हैं कि हमने पिछले सालों में हिंसा और अशांति फैलाने वालों को कैसे खत्म किया है. कुछ साल पहले सासाराम और आस-पास के जिलों में किस तरह नक्सलवाद हावी था. उस परिस्थिति में भी नीतीश कुमार ने यहां विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया.
  8. बिहार के लोगों की लंबे समय से मांग थी कि पटना एयरपोर्ट के टर्मिनल को आधुनिक बनाया जाए. अब ये मांग भी पूरी हो गई है. कल शाम को ही इसका लोकार्पण हुआ.
  9. पीएम मोदी ने कहा, हमारी सरकार ने मखाना बोर्ड की घोषणा की है. मने बिहार के मखाना को GI टैग दिया, इससे मखाना किसानों को बहुत लाभ हुआ है. बजट में हमने बिहार में फूड प्रोसेसिंग के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट का भी ऐलान किया है.
  10. विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस और RJD वालों ने कभी दलित, पिछड़ों की इतनी तकलीफों की चिंता तक नहीं की. ये लोग विदेशियों को बिहार की गरीबी दिखाने के लिए घुमाने लाते थे. बिहार और देश में सामाजिक न्याय का नया सवेरा NDA के दौर में दिखा है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025नरेंद्र मोदी
अगला लेख