Begin typing your search...

नीतीश सरकार ने युवाओं को दिया Good News! शिक्षक बहाली को लेकर DOMICILE नीति लागू

बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है जिसको लेकर राज्य में सभी पार्टियों ने कमर कस ली है तो वहीं आए दिन चुनावी माहौल को देखते हुए हर कोई चुनावी एलान कर रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. सीएम नीतीश कुमार ने की घोषणा ने घोषणा करते हुए लिखा कि, बिहार में शिक्षक बहाली में लागू होगी डोमिसाइल नीति.

नीतीश सरकार ने युवाओं को दिया Good News! शिक्षक बहाली को लेकर DOMICILE नीति लागू
X
नीतीश कुमार
( Image Source:  Nitishkuamr-X )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 4 Aug 2025 4:07 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राज्य की सियासी सरगर्मी तेज़ हो गई है. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने दांव आज़मा रहे हैं और जनता को लुभाने के लिए घोषणाओं की झड़ी लग रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अहम घोषणा करते हुए बिहार के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है.

मुख्यमंत्री ने एलान किया कि अब शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी, यानी केवल बिहार के मूल निवासी ही राज्य की शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि यह निर्णय राज्य की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने के लिए लिया गया है.

सीएम ने इस नीति को बिहार के युवाओं के हित में बताते हुए कहा कि राज्य के संसाधनों पर पहला हक यहां की जनता का है. डोमिसाइल नीति से बाहर के उम्मीदवारों पर निर्भरता घटेगी और स्थानीय प्रतिभाओं को अवसर मिलेगा. यह फैसला न केवल शिक्षकों की बहाली को पारदर्शी बनाएगा बल्कि बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में भी मील का पत्थर साबित होगा.

वहीं अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया (X) पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हमलोग शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं. शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है. शिक्षकों की बहाली में बिहार के निवासियों (DOMICILE) को प्राथमिकता देने हेतु शिक्षा विभाग को संबंधित नियम में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया गया है. यह TRE-4 से ही लागू किया जाएगा. वर्ष 2025 में TRE-4 एवं वर्ष 2026 में TRE-5 का आयोजन किया जाएगा। TRE-5 के आयोजन के पूर्व STET का आयोजन करने का भी निदेश दिया गया है.'

बिहार विधानसभा चुनाव 2025नीतीश कुमार
अगला लेख