Bihar STET 2025: 11 अक्टूबर को जारी होगा Admit Card, ऐसे करें डाउनलोड
बिहार STET 2025 के लिए एडमिट कार्ड 11 अक्टूबर को जारी होंगे. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार bsebstet.org से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, अंक वितरण और महत्वपूर्ण निर्देश. तैयारी के लिए महत्वपूर्ण जानकारी और ऑनलाइन परीक्षा से जुड़ी सभी अपडेट यहां पढ़ें.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने बिहार माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा (STET) 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे 11 अक्टूबर, 2025 से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. यह कार्ड परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए अनिवार्य होगा और उम्मीदवार इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org से प्राप्त कर सकते हैं.
Bihar STET 2025 परीक्षा 14 अक्टूबर, 2025 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में दी गई सभी जानकारी जैसे परीक्षा केंद्र का नाम, समय, रोल नंबर और अन्य निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ने होंगे. बोर्ड ने उम्मीदवारों से कहा है कि वे परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड और पहचान पत्र का प्रिंट आउट लेकर आएं.
एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड?
उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को पांच आसान स्टेप्स में डाउनलोड कर सकते हैं. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org पर जाएँ. इसके बाद होमपेज पर दिख रहे ‘Bihar STET Admit Card 2025’ लिंक पर क्लिक करें. अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि जैसी लॉगिन जानकारी दर्ज करें. लॉगिन के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा. अंत में, इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकालना आवश्यक है.
ऑनलाइन होगी परीक्षा
Bihar STET 2025 में उम्मीदवारों से कुल 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें 100 अंक विषय वस्तु से संबंधित होंगे और 50 अंक शिक्षण कला एवं अन्य दक्षता विषय से. परीक्षा का उद्देश्य शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता और शिक्षण क्षमता का मूल्यांकन करना है. परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी, जिससे उम्मीदवारों के लिए प्रक्रिया और भी सुविधाजनक होगी.
कैसे करें परीक्षा की तैयारी?
बोर्ड ने उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड प्राप्त करने के बाद इसे सुरक्षित रखने और परीक्षा के समय साथ लेकर आने की सलाह दी है. उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुँचें और परीक्षा नियमों का पालन करें. परीक्षा में शामिल होने से पहले सिलेबस और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों की तैयारी करना लाभकारी होगा.
सभी उम्मीदवारों के लिए निर्देश
Bihar STET 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड करना अनिवार्य है. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं मिलेगा. उम्मीदवार परीक्षा की तैयारियों के साथ-साथ अपने लॉगिन क्रेडेंशियल सुरक्षित रखें और किसी भी प्रकार की अनधिकृत वेबसाइट से जानकारी लेने से बचें.