Begin typing your search...

हम लोगों को कंडोम क्यों नहीं दे रही कांग्रेस? बिहार चुनाव में Pad Politics ने लिया U-Turn! Video Viral

बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारा महिलाओं को सैनिटरी पैड बांटने की पहल पर अब विवाद खड़ा हो गया है. एक युवक रतन रंजन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कांग्रेस से पुरुषों के लिए कंडोम बांटने की मांग कर रहा है. युवक ने कहा कि "हम भी इंसान हैं, हमारी भी इच्छाएं हैं. इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर Pad पॉलिटिक्स ने नया मोड़ ले लिया है.

हम लोगों को कंडोम क्यों नहीं दे रही कांग्रेस? बिहार चुनाव में Pad Politics ने लिया U-Turn! Video Viral
X
( Image Source:  Sora_ AI )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 14 July 2025 12:21 AM IST

बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, सियासी गलियारों में हलचल तेज होती जा रही है. सभी प्रमुख राजनीतिक दल, चाहे वह कांग्रेस हो, बीजेपी, जेडीयू या आरजेडी. चुनावी बिसात बिछाने में जुटे हैं. महिला मतदाताओं को साधने के लिए कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में एक अभियान के तहत महिलाओं को सैनिटरी पैड बांटे थे. इस कदम पर बीजेपी ने तीखा हमला बोला और सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं.

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रतन रंजन नामक एक युवक ने कांग्रेस पार्टी से चौंकाने वाली मांग कर दी. उसका कहना है कि अगर कांग्रेस महिलाओं को Pad बांट सकती है, तो पुरुषों को भी कंडोम दिए जाने चाहिए.

युवक की अजीबोगरीब डिमांड: "पैड दे रहे हैं, तो कंडोम भी दीजिए'

वायरल हो रहे वीडियो में युवक रतन रंजन कहता है कि महिलाओं को अलग पैड बांट रही हैं तो पुरुषों को भी कंडोम बांटे कांग्रेस पार्टी. हम लोगों को क्यों नहीं बांट रहे हैं? हम 50 रुपये में कंडोम खरीद रहे हैं, अब बेरोजगार आदमी 50 रुपये में कंडोम कहां से खरीदेगा? उसने आगे कहा, अगर महिला सशक्तिकरण के तहत कांग्रेस पैड दे रही है, तो पुरुषों की भी इच्छाएं हैं. कांग्रेस को उनकी भी सोचनी चाहिए.

सवाल: बीजेपी से क्यों नहीं मांगा कंडोम?

जब युवक से पूछा गया कि वह ये मांग बीजेपी से क्यों नहीं कर रहा, तो उसने स्पष्ट जवाब दिया कांग्रेस पैड बांट रही है, तो उसी से मांगेंगे. जो दे रहा है, उसी से उम्मीद की जाएगी. यह बयान सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और इस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे हास्यास्पद बता रहे हैं, तो कुछ इसे "पुरुष सशक्तिकरण" की नई परिभाषा करार दे रहे हैं.

कांग्रेस की रणनीति पर सवाल या प्रचार?

कांग्रेस की पैड वितरण योजना महिलाओं की स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर थी, लेकिन अब यह अभियान विवादों में घिरता नजर आ रहा है. यह वीडियो कांग्रेस के लिए एक चुनौती बन सकता है, वहीं विरोधी पार्टियां इस मुद्दे को और तूल दे सकती हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025बिहारCongress
अगला लेख