Begin typing your search...

तीसरी पत्नी घर में, पहली-दूसरी पुलिस के पास; बिना तलाक 3 साल में 3 शादियां करने वाले युवक की खुली पोल

बिहार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति पर बिना तलाक दिए लगातार तीन शादियां करने का आरोप लगा है. यह मामला तब उजागर हुआ जब उसकी पहली और दूसरी पत्नी ने एक साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

तीसरी पत्नी घर में, पहली-दूसरी पुलिस के पास; बिना तलाक 3 साल में 3 शादियां करने वाले युवक की खुली पोल
X
( Image Source:  AI: Sora )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 26 Dec 2025 5:45 PM

बिहार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति पर बिना तलाक दिए लगातार तीन शादियां करने का आरोप लगा है. यह मामला तब उजागर हुआ जब उसकी पहली और दूसरी पत्नी ने एक साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान पिंटू बरनवाल के रूप में हुई है, जिसने महज तीन सालों के भीतर तीन महिलाओं से विवाह किया. आरोप है कि उसने किसी भी पत्नी से कानूनी रूप से अलग हुए बिना यह शादियां कीं और दहेज के लिए महिलाओं को प्रताड़ित भी किया.

पहली शादी और दहेज उत्पीड़न के आरोप

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, पिंटू बरनवाल ने दिसंबर 2022 में खुशबू कुमारी से पहली शादी की थी. खुशबू ने अपने बयान में बताया कि शादी के समय उनके परिवार ने 3 लाख रुपये नकद और गहने दिए थे. इसके बावजूद, ससुराल पक्ष की ओर से अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया और जिसके चलते उसको घर से निकाल दिया गया.

दूसरी और तीसरी शादी का खुलासा

खुशबू को बाद में पता चला कि पिंटू ने अप्रैल 2024 में दूसरी शादी कर ली है. आरोप है कि इसके कुछ समय बाद ही उसने तीसरी महिला से भी विवाह कर लिया, जबकि वह अपनी पहली और दूसरी पत्नी से कानूनी रूप से अलग नहीं हुआ था. दूसरी पत्नी गुड़िया कुमारी ने पुलिस को बताया कि उसे पहली शादी के बारे में पूरी तरह अंधेरे में रखकर विवाह किया गया. गुड़िया का आरोप है कि शादी के दौरान और बाद में पिंटू और उसके परिवार की ओर से नकद और गहनों की लगातार मांग की जाती रही और मांगें पूरी न होने पर महिलाओं को प्रताड़ित किया जाता था.

पुलिस हिरासत में आरोपी

पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान पिंटू बरनवाल ने दहेज उत्पीड़न के सभी आरोपों से इनकार किया. उसने दावा किया कि उसने पारिवारिक मजबूरियों के चलते दोबारा शादी की. आरोपी के अनुसार, उसकी 60 वर्षीय मां दिल की बीमारी और डायबिटीज से पीड़ित हैं और उन्हें निरंतर देखभाल की आवश्यकता है. पिंटू ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी पहली और दूसरी पत्नी घरेलू कामकाज नहीं करती थीं. उसने अपनी पहली पत्नी पर चाकू से उस पर और उसकी मां पर हमला करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. वहीं, एफआईआर में दर्ज हिंसा और यौन उत्पीड़न के आरोपों को उसने झूठा करार दिया.

जेल भेजा गया आरोपी

पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की कि दोनों पत्नियों की लिखित शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार, उसकी तीसरी पत्नी फिलहाल आरोपी के घर में रह रही है.

बिहार
अगला लेख